कानपुर: बारूद कितना खतरनाक होता है, दीपावली के दिन कानपुर के सीसामऊ इलाके में हुआ हादसा चीख-चीखकर बता रहा है। यहां गुरुवार दोपहर हुए एक ब्लास्ट में पति-पत्नी के चिथड़े उड़ गए। उनके आसपास खडे़ 5 वाहन तहस-नहस हो गए। पास के मकानों के दरवाजे उखड़ गए, दीवारें दरक गईं। नालियों में खून बह रहा था, 40 मीटर दूर का खून के छींटे थे। चश्मदीदों का कहना है धमाके के बाद इलाके में बारूद का धुंआ छाया था। शक पटाखों में हुए विसफोट पर है।
मंजर इतना दिल दहलाने वाला था कि एक नजर तक देखना मुनासिब नहीं था। मारे गए शख्स के शरीर का एक हिस्सा पड़ोस की खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर जा गिरा था। इसी कमरे की दीवारों और पंखे तक पर उसके मांस के टुकड़े चिपके हुए थे। मृतकों के परिवार का कहना था कि ब्लास्ट एक सिलिंडर में हुआ, जबकि चर्चा है कि पटाखों की बोरी में ब्लास्ट हुआ है।
गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सीसामऊ के व्यस्त गांधीनगर में गणेश पार्क के सामने माहौल सामान्य था। लोग दीपावली की तैयारियों में लगे थे। यहां नगर निगम से रिटायर दरगाही लाल के मकान में सुरेंद्र गौड़ (50) अपने परिवार के साथ रहते थे।
उनके बेटे आयुष और बेटी सलोनी ने घटना के बाद बताया कि करीब साढ़े बारह बजे उनके पिता एजेंसी से सिलिंडर लेकर मोपेड से आए। बाहर से उन्होंने पत्नी रमिला (48) को आवाज दी। रमिला मोपेड से सिलिंडर उतरवाने बाहर गईं। उनकी मदद के लिए आयुष सीढ़ियां उतर ही रहा था कि अचानक जबर्दस्त धमाका हुआ।
बाहर जाकर उसने देखा कि पिता के शरीर के टुकड़े गए थे। मां लहूलुहान पड़ी थी। रमिला को हैलट अस्पताल भेजा गया लेकिन देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विस्फोट से मौके पर खड़ीं कारें और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गए।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सिलिंडर में ब्लास्ट होने की बात आई है। लेकिन चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के बाद गैस की गंध तो नहीं आई लेकिन हवा में बारूद की महक जरूर थी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।