‘…नहीं तो आप अब तक बारामती में दूध बेच रहे होते’, संजय राउत का अजित पवार पर हमला
महाराष्ट्र में भीषण गर्मी के साथ लोकसभा चुनाव 2024 की तपिश भी चरम पर है. दोनों प्रमुख गठबंधनों के नेता एक दूसरे पर बेहद हमलावर हैं. कई सीटों पर लड़ाई बेहद निजी हो गई है. ऐसी ही एक सीट है बारामती लोकसभा सीट. यहां से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं. उनके सामने एनडीए के घटक दल एनसीपी अजित पवार गुट से अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव लड़ रही हैं. यानी बारामती में ननद-भाभी की लड़ाई है. लेकिन, परोक्ष तौर पर यह लड़ाई शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच की बताई जा रही है.
सुप्रिया सुले के लिए प्रचार करने आए शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजित पवार पर निशाना साधा. अजित पवार द्वारा सुप्रिया सुले की आलोचना के बारे में बात करते हुए राउत ने कहा कि अजित पवार ने खुद को बचाने के लिए शरद पवार का साथ छोड़ दिया. अब वे सिर्फ खुद को बचाने के लिए शरद पवार और सुप्रिया सुले की आलोचना करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि शरद पवार ने आपको लड़ने की ताकत दी, अन्यथा आज भी आपको मोटर साइकिल पर दूध बेचना पड़ता.
संजय राउत का हमला
राउत ने कहा कि उन्होंने हाल ही में अजित पवार का एक बयान सुना है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जीतने के लिए ही लड़ने जा रहे हैं. लेकिन वे 2019 में बेटे पार्थ पवार को क्यों नहीं जिता सके? उन्होंने दावा किया कि 2019 में बेटे की हार हुई और अब पत्नी की हार का सिलसिला शुरू होगा.
राउत ने आगे कहा कि बारामती की लड़ाई महाराष्ट्र की अस्मिता की लड़ाई है. बारामती में शरद पवार को हराना संभव नहीं है. हम सब सुप्रिया सुले के साथ हैं. राउत ने यह भी कहा कि उनके भाई-बहन हैं, लेकिन हम भी उनके साथ हैं. उन्होंने अजित पवार से सवालिया लहजे में पूछा कि आपने बारामती में इतना काम किया, क्या आप ये काम पवार साहब के बगैर कर पाते? नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए राउत ने कहा कि 2014 में जो लहर मोदी के लिए था, वही लहर आज राहुल गांधी के लिए है.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED :
April 28, 2024, 14:16 IST