हिंदी न्यूज़जनरल नॉलेजनशा तगड़ा, लेकिन नाम लेने में लड़खड़ा जाएगी जुबान, गजब हैं इन व्हिस्की के नाम
नशा तगड़ा, लेकिन नाम लेने में लड़खड़ा जाएगी जुबान, गजब हैं इन व्हिस्की के नाम
कई लोग व्हीस्की के शौकीन होते हैं. जिन्हें डिफरेंट ब्रांड्स की व्हीस्की काफी पसंद होती है, लेकिन कुछ ब्रांड्स ऐसे होते हैं जो आपको हैरान कर देंगे.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 20 Aug 2024 12:18 PM (IST)
Toughest Scotch Whisky Names: स्कॉच व्हिस्की दुनियाभर में प्रसिद्ध है. शराब पसंद करने वाले कई लोग व्हीस्की पसंद करते हैं. इसका नाम प्राचीन स्कॉटिश डिस्टिलरी से आया है, जिनके नाम गेलिक भाषा में हैं. कई व्हीस्की के नाम तो ऐसे हैं जिन्हें बोलने में ही आपके पसीने छूट जाएंगे. कई लोग व्हीस्की के इन ब्रांड्स के नामों का उच्चारण भी करते हैं तो वो सही उच्चारण नहीं कर पाते. चलिए व्हीस्की के उन्हीं फेमस ब्रांड्स के बारे में जानते हैं.
लाफ्रोइग, आइस्ले
व्हीस्की के नामों में ये सबसे आसान में से एक है, हालांकि इसका उच्चारण भी कई लोगों को कठिन लगता है. कहा जाता है कि ये गेलिक शब्द से लिया गया है जिसका मतलब है ‘चौड़ी खाड़ी के किनारे सुंदर खोखला स्थान‘, इसका उच्चारण लीपफ्रॉग या लॉफ़्रैग नहीं, बल्कि ला–फ़्रॉय–जी है.
ब्रुइक्लाडिच, आइस्ले
लोकप्रिय आइस्ले ड्राम्स में से एक, ब्रुइक्लाडिच उन लोगों के लिए बहुत छोटा विकल्प है जो अपनी व्हिस्की में थोड़ी कम पीट की तलाश में हैं. आइस्ले के जंगली रिंस में पाया जाने वाला पक्षी, दो गेलिक शब्दों ‘ब्रुडच‘ (ब्रे) और ‘च्लाडच‘ (तट) से मिलकर बना है.
ग्लेन गैरिओच, हाइलैंड्स
ग्लेन गैरिओच व्हीस्की कई लोगों की पसंद है लेकिन इसका उच्चारण करना बहुत कठिन लगता है. हालांकि इसका नाम सुनने में काफी आकर्षक लग सकता है लेकिन वास्तव में इसका उच्चारण ग्लेन गी–री है , जो स्थानीय डोरिक बोली से लिया गया है.
औचेन्टोशन, तराई
इस लोकप्रिय लोलैंड व्हिस्की का नाम अक्सर वो लोग तोड़–मरोड़ कर बोलते हैं, जो इसका नाम बोलने के आदी नहीं हैं. गेलिक ‘अचाध एन ओइसीन‘ से बना है, जिसका मतसब है ‘क्षेत्र का कोना‘, औचेंटोशन का उच्चारण ओच लोच में–एन–तोश–एन के रूप में किया जाता है.
बन्नाहाभैन डिस्टिलरी
आइस्ले के उत्तरी भाग में स्थित इस लोकप्रिय छोटी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का नाम गेलिक ‘बुन ना एच–अभैन‘ से लिया गया है जिसका मतलब है ‘नदी का मुहाना’. इसका उच्चारण बु–ना–हा–वेन है. इसका उच्चारण करना कई लोगों के लिए करना कठिन होता है.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड ज्यादा वफादार होती है या बीवी? AI का जवाब उड़ा देगा आपके होश
Published at : 20 Aug 2024 12:18 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
ममता सरकार से मांगी तोड़फोड़ पर रिपोर्ट, FIR में देरी पर उठाए सवाल, SC में सुनवाई की बड़ी बातें
कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होने वालीं किरण चौधरी का इस्तीफा, क्या जाएंगी राज्यसभा?
जब कपिल ने बिग बी को कराया था घंटों इंतजार, फिर कॉमेडियन की लगी थी क्लास!
अब जहीर खान करेंगे गौतम गंभीर को रिप्लेस? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार