खंडवा में रविवार सुबह 11 बजे आशापुर स्थित अग्नि नदी पर हादसा हो गया। यहां ऋषि पंचमी को लेकर स्नान करने पहुंची दो बच्चियां डूब गई। दोनों की मौत हो गई, पुलिस ने शव बरामद कर लिए। मर्ग कायम कर हरसूद अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
.
आशापुर चौकी प्रभारी राजू पाटिल के मुताबिक, दाेनों बच्चियां हरसूद के सेक्टर नंबर 7 में एक ही मोहल्ले में रहती थी। वे परिवार की महिलाओं के साथ 7 किलोमीटर दूर आशापुर आई थी। महिलाएं ऋषि पंचमी का व्रत रखी हुई थी। अग्नि नदी पर स्नान करने पहुंची, इसी बीच परिवार की दो बेटियां नदी में डूब गई। लोगों ने रेस्क्यू कर तत्काल निकाल लिया लेकिन जान नहीं बचा पाए।
अस्पताल में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
बच्चियों की पहचान ज्योति पिता संतोष सिटोके (18) तथा शिवानी पिता रामविलास खंडेल (16) के रूप में हुई हैं। स्नान कर रही महिलाएं भी अस्पताल पहुंची। इनमें मृतका की मां-बहनें भी शामिल थी। वे मृत बेटियों में प्राण फूंकने की मन्नतें करती रहीं। डॉक्टरों से मौत होने की खबर सुनते ही परिवार बिलख पड़ा।
बता दें कि जिस वक्त घटना हुई थी, उस समय पुलिस और प्रशासन की टीमें खालवा में आयोजित मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम में व्यस्त थी।