होमन्यूज़इंडिया‘दोस्त ने दी थी 5 करोड़ रुपये की सुपारी’, बांग्लादेश के सांसद अजीम अनार के मर्डर केस में सीआईडी का बड़ा खुलासा
सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने बुधवार को कहा था कि पुलिस के पास विश्वसनीय इनपुट थे कि अनार की संभवत: हत्या कर दी गई है, लेकिन अभी तक उनका शव बरामद नहीं हुआ है.
By : पीटीआई-भाषा (एजेंसी) | Edited By: Neelam Rajput | Updated at : 23 May 2024 02:47 PM (IST)
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या का मामला ( Image Source :Bangladesh Parliament )
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके एक दोस्त ने उनकी (सांसद) हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी. सीआईडी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार (23 मई) को यह जानकारी दी है.
बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता में लापता अनार की हत्या हुई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी कर रही है.
अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘यह एक सुनियोजित हत्या थी. सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए भारी रकम (लगभग पांच करोड़ रुपये) का भुगतान किया था.’ उन्होंने कहा, ‘अवामी लीग के सांसद का दोस्त अमेरिकी नागरिक है और उसके पास कोलकाता में एक फ्लैट है.’
सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने बुधवार को कहा था कि पुलिस के पास विश्वसनीय इनपुट थे कि अनार की संभवत: हत्या कर दी गई है, लेकिन अभी तक उनका शव बरामद नहीं हुआ है.
यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को कोलकाता के बाहरी इलाके के न्यू टाउन में स्थित अपार्टमेंट (जहां सांसद के 13 मई को वहां आखिरी बार मौजूद होने का पता चला था) में खून के धब्बे मिले हैं, अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा, ‘हमारी फॉरेंसिक टीम संदिग्ध अपराध स्थल की जांच कर रही है. इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी.’
लापता सांसद कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. उनकी तलाश छह दिन बाद तब शुरू हुई जब उत्तरी कोलकाता के बारानगर के निवासी और बांग्लादेशी राजनेता के परिचित गोपाल विश्वास ने 18 मई को स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. अनार यहां आने के बाद बिस्वास के घर पर रुके थे.
अपनी शिकायत में बिस्वास ने कहा कि अनार 13 मई की दोपहर को डॉक्टर से मिलने के लिए अपने बारानगर आवास से निकले. उन्होंने कहा था कि वह रात के खाने के लिए घर वापस आएंगे. बिस्वास ने दावा किया कि बांग्लादेश के सांसद से 17 मई से संपर्क नहीं हुआ था. इस वजह से उन्हें एक दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी.
Published at : 23 May 2024 02:47 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टिकट कटने के ढाई महीने बाद दिखे वरुण गांधी, सुल्तानपुर में हुए भावुक, मां मेनका के लिए कही ये बात
Mahindra ने नई EV Steering Wheel के डिजाइन को कराया पेटेंट, ऑक्टेगनल शेप के साथ ड्राइविंग होगी और भी आसान
सारण की हिंसा नहीं ले सकी जातीय रंग, दो गुटों की राजनीतिक झड़प से हो सकता है RJD को नुकसान
इस बार भारत बनेगा संयुक्त राष्ट्र में स्थायी सदस्य!, जानें क्या है विदेश मंत्री की प्लानिंग, चीन बना है अड़ंगा
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार, राजनीतिक विश्लेषकAuthor