देश के लिए पंगा लेती हूं, कायर नहीं हूं, कंगना रनौत ने बॉलीवुड कल्चर पर उठाया सवाल
नई दिल्ली. मशहूर फिल्म एक्ट्रेस और बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने News18 इंडिया के चौपाल प्रोग्राम में कहा कि मैं देश के लिए पंगा लेती हूं. मैं कायर नहीं हूं. कंगना ने एक विस्फोटक इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख खान, सलमान खान क्या हैं? बॉलीवुड के हीरो महिलाओं का शोषण करते हैं. कंगना ने कहा कि हम देश के लिए बोलते हैं… मेरी फिल्म नहीं आई तो इंडस्ट्री में खुशिया मनाई जाती हैं. कंगना ने कहा कि जब मैं पैदा भी नहीं हुई थी तो फिल्म स्टार दाऊद के साथ घूमते थे. कंगना ने सवाल किया कि बॉलीवुड के स्टार कि क्या मजबूरी है कि गुटके की एड करते हैं, गुटका खाकर आ जाते है,
कंगना रनौत ने कहा कि आज खलनायक नायक बन गया है. भिंडरावाले अगर आतंकी है तो मेरी फिल्म जरूर रिली होनी चाहिए. कंगना ने कहा कि ओटीटी पर रेग्युलेशन की जरूरत है… हमने संसद मे आवाज भी उठाई है. कंगना ने कहा कि मेरी फिल्म को किसी ने सपोर्ट नहीं किया. कंगना रनौत ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर भी जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जो बयान दिया है, उसे वो देश की नजरों मे गिर जाना कहते हैं. कंगना ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने जो कहा, वो मैं पहले से कह रही हूं.
Tags: Kangana Ranaut, News18 India Chaupal
FIRST PUBLISHED :
September 16, 2024, 20:05 IST