/
/
/
PHOTO: दीवार पर भारत रत्न और पीछे राम सीता की मूर्ति, पीएम मोदी ने आडवाणी को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई
PHOTO: दीवार पर भारत रत्न और पीछे राम सीता की मूर्ति, पीएम मोदी ने आडवाणी को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व डिप्टी पीएम और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रहे लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी. इसका एक फोटो भी पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. लालकृष्ण आडवाणी ने ही राम मंदिर के लिए आंदोलन शुरू किया था और पूरे देश में इसके लिए रथयात्रा निकाली थी. पीएम मोदी ने आडवाणी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी और उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. पीएम मोदी ने कहा कि ‘आडवाणी भारत के सबसे प्रशंसित राजनेताओं में से एक हैं और उन्होंने भारत के विकास को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित किया है.’
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि ‘लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. यह साल और भी खास है क्योंकि उन्हें हमारे राष्ट्र के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया. भारत के सबसे प्रशंसित राजनेताओं में से एक, उन्होंने भारत के विकास को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित किया है. उन्हें हमेशा उनकी बुद्धिमत्ता और समृद्ध अंतर्दृष्टि के लिए सम्मानित किया गया है. मैं कई साल तक उनका मार्गदर्शन हासिल करने के लिए भाग्यशाली हूं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और अद्वितीय जनसेवा और संगठनात्मक कौशल का प्रदर्शन करके भाजपा को लोक कल्याण का प्रतीक बनाने में उनके योगदान को याद किया. शाह ने यह भी कहा कि देश के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में उनका काम बेहद प्रेरणादायक है.
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारत रत्न आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आडवाणी ने जनसेवा और संगठन कौशल का अनुपम परिचय देते हुए भाजपा को लोककल्याण का प्रतीक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके नेतृत्व में भाजपा का संगठन सुदृढ़ और व्यापक हुआ. देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में उनके कार्य अत्यंत प्रेरणादायक हैं. ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.
Tags: LK Advani, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News
FIRST PUBLISHED :
November 8, 2024, 20:37 IST