शरीर में कुछ होने के पहले वह संकेत देता है कि कुछ खराबी है। हाथ की दिक्कत के कारण मुझे एक रात तेज दर्द हुआ। इसके बाद अस्पताल गई। डॉक्टरों ने बताया कि यह दिल के दौरे की तरह है। इसके बाद एक स्टेरायड का इंजेक्शन लगाया। डॉक्टर्स ने कहा कि खानपान और जीवनश
.
यह बात अभिनेत्री भाग्यश्री ने इंदौर हार्ट क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहीं। 29 सितम्बर को ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ पर उन्होंने कहा कि मैंने कहीं यह पढ़ा था कि हम जैसे आपस में बात करते हैं। वैसे हम शरीर के साथ न बात करते हैं और न उसकी सुनते हैं। यह तकलीफ वाली बात है। हार्ट अटैक कई कारणों से हो सकता है। हम सामान्य व्यायाम के माध्यम से बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।
इस क्लब में करीब 10 हजार सदस्य है। जिन्हें हर सप्ताह डॉ. भारत रावत द्वारा जागरूकता संदेश मरीजों को दिया जाता है। कार्यक्रम में लोगों ने सवाल भी किए जिनका जवाब डॉ. अल्केश जैन, डॉ. मनीष पोरवाल, डॉ. विनीता कोठारी, डॉ. संदीप श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर डॉ. रावत की पुस्तक स्वस्थ जीवन शैली स्वस्थ दिल का भी विमोचन किया गया। विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। डॉ. अक्षत पांडे ने मैंने प्यार किया एक गीत बजाया, जिसे सुन भाग्यश्री मंच पर थिरक उठी।