होमफोटो गैलरीइंडियादिल्ली-NCR, यूपी-हरियाणा में धूल भरी आंधी का अलर्ट, कर्नाटक और ओडिशा समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
Delhi NCR Storm: मौसम कार्यालय के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार (11 मई, 2024) को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 11 May 2024 07:21 AM (IST)
Dust Storm Alert: आईएमडी ने कहा कि हरियाणा राजस्थान और यूपी में शनिवार को धूल भरी आंधी आ सकती है. वहीं 12 और 13 मई को हरियाणा और यूपी की कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी आने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल में 11 मई, 2024 को भारी वर्षा (64.5-115.5 मिमी) तथा आंधी (50-60 किमी प्रति घंटे) होने की संभावना है.
IMD Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसको देखते हुए एक परामर्श में कहा,‘‘निवासियों से आग्रह किया जाता है कि वे घरों के अंदर ही रहें, अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें.’’
मौसम विभाग ने मध्य, पूर्व और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 13 मई तक गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हलाएं चलने की संभावना जताई है.
आईएमडी ने कहा कि केरल, कर्नाटक और ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. वहीं उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में आज आंधी (50-60 किमी प्रति घंटे) और ओलावृष्टि होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू कश्मीर में रविवार (12 मई) को भारी बारिश हो सकती है. वहीं दक्षिण के राज्यों में 14 मई तक वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है.
आईएमडी ने बताया कि देश की के कई हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
Published at : 11 May 2024 07:19 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद केजरीवाल का पहला रोड शो आज, हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
Delhi: धूल भरी आंधी और बूंदाबादी के बाद IMD का येलो अलर्ट, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?
iPad के इस एड ने Apple को किया ‘Crush’! आलोचना के बाद मांगनी पड़ी माफी
ऐसी होगी भारत की पहली एयर टैक्सी, आनंद महिंद्रा ने दिखाई झलक
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य