Delhi Traffic Live: दिल्ली-NCR में थमने की मूड में नहीं है बारिश, ऑफिस के लिए निकलें जल्दी, वरना हो जाएंगे लेट
नई दिल्ली. दिल्ली में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. शुक्रवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. बेर सराय, कोपरनिकस मार्ग और सफदर हाशमी मार्ग, कनॉट प्लेस और दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अभी बारिश का दौर जारी है. अगर आप घर से दफ्तर के लिए निकल रहें हो तो थोड़ा पहले निकलने की कोशिश करें, आपको सड़कों पर जाम मिल सकता है. सड़कों पर जलभराव की वजह से गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आ रही हैं.
लगातार बारिश की वजह से इंदिरापुरम, लक्ष्मी नगर, द्वारका, कनॉट प्लेस, नोएडा, सफदरजंग, उत्तम नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश, इंडिया गेट, जनपथ रोड, आर के पुरम, कालिंदीकुंज, गाजीपुर और रोहिणी सहित कुछ हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. तो आज अगर आप घर से ऑफिस के लिए निकल रहें हों तो ट्रैफिक का अलर्ट देख कर ही निकलें, वरना जाम में फंस सकते हैं.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई।
वीडियो कनॉट प्लेस से है। pic.twitter.com/FhJvYxO0D2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2024
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने X पर ट्वीट कर जानकारी दी कि नागिन लेक अपार्टमेंट, पीरागढ़ी के पास जलभराव और सीवर के पानी के ओवरफ्लो के कारण भेरा एन्क्लेव राउंडअबाउट से पीरागढ़ी की ओर जाने वाले मुख्य आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. वहीं, मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक बस स्टैंड के पास जलभराव और सीवर के पानी के ओवरफ्लो के कारण बुध विहार से पत्थर मार्केट आउटर रिंग रोड की ओर जाने वाले मेन कंझावला रोड पर यातायात प्रभावित है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि पारस चौक के पास सीवर का पानी ओवरफ्लो होने के कारण कालकाजी से डिफेंस कॉलोनी की ओर जाने वाले लाला लाजपत राय मार्ग पर यातायात प्रभावित है.
Tags: Delhi Rain, Delhi Traffic Advisory, IMD forecast
FIRST PUBLISHED :
September 13, 2024, 08:22 IST