Monsoon Weather Report: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, IMD ने बताया कल कैसा रहेगा मौसम, AC या फिर चलेगा पंखा
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तकरीबन हर दिन हो रही बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. कुछ दिनों पहले दिल्ली में उमस और चुभने वाली गर्मी ने सबको परेशान कर रखा था. AC-कूलर या फिर पंखे के पास से हटने के साथ ही लोग पसीने से सरोबार हो जा रहे थे. 4 सितंबर को अच्छी बारिश होने की वजह से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला गया. मौसम विज्ञान विभाग (IMD)ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था. IMD के फोरकास्ट के अनुसार, दिल्ली-नोएडा समेत अन्य शहरों में देर शाम को बारिश हुई. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम सेंट्रल दिल्ली में बारिश हुई और अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत से 1 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. IMD ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.3 डिग्री कम है.
दिल्ली में कल और बिगड़ेंगे हालात, IMD का तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी
शुक्रवार को भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाए रहने और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. IMD ने बताया कि राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. बता दें कि दिल्ली और एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है. अगस्त महीने के शुरुआती हफ्ते में लगातार बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में ऐसा मौका है जब दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश रिकॉर्ड की गई.
हवा भी हुई साफ
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 83 दर्ज किया गया, जो कि संतोषजनक कैटेगरी में आता है. शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. दिल्ली सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी के लोगों ने 2024 की पहली छमाही के 128 दिनों तक साफ हवा में सांस ली. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की रिपोर्ट में बताया गया कि जनवरी-जुलाई, 2024 की अवधि के दौरान ‘अच्छे दिन’ (अच्छा/संतोषजनक/मध्यम एक्यूआई) 128 थे. इसमें बताया गया कि एक अगस्त से 20 अगस्त तक ‘अच्छे दिनों’ की संख्या 20 रही. रिपोर्ट में बताया गया कि वायु गुणवत्ता के संदर्भ में ‘अच्छे दिनों’ की संख्या 2018 में 159 से बढ़कर 2023 में 206 हो गई है.
Tags: Delhi news, Delhi weather, IMD alert, IMD forecast
FIRST PUBLISHED :
September 5, 2024, 23:15 IST