हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाढाका पूजा मंडप पर हमले को लेकर भारत की बांग्लादेश को दो टूक! कहा- ‘हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो’
ढाका पूजा मंडप पर हमले को लेकर भारत की बांग्लादेश को दो टूक! कहा- ‘हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो’
India On Bangladesh Temple Attack: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यकों और हिंदुओं को निशाने पर लिया जा रहा है. आए दिन मंदिरों पर हमले या फिर हिंदू आस्था के साथ खिलावड़ के मामले आ रहे हैं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 12 Oct 2024 03:56 PM (IST)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (फाइल फोटो)
Bangladesh Durga Puja Mandap Attack: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पूजा मंडप पर हमले और बांग्लादेश के सतखीरा में जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर भारत ने गंभीर चिंता जताई है और इन्हें “घृणित कृत्य” करार दिया. भारत ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों साथ ही उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा, “हमने ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.” भारत ने इन घटनाओं को एक तय पैटर्न से बताया और बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं, अल्पसंख्यकों और पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की.
‘एक व्यवस्थित पैटर्न पर कर रहे हमले’
उन्होंने आगे कहा, “ये निंदनीय घटनाएं हैं. वे मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने का एक व्यवस्थित पैटर्न अपनाते हैं, जिसे हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं.” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान पुराने ढाका के तांतीबाजार इलाके में एक दुर्गा पूजा मंडप में ‘क्रूड बम’ फेंके जाने की घटना के बाद आया है. बांग्लादेश स्थित प्रोथोमालो की रिपोर्ट के अनुसार, बम में हल्की आग लग गई और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
‘हिंदुओं की सुरक्षा का रखा जाए ध्यान’
हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आह्वान करते हुए जायसवाल ने कहा, “हम बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं, विशेष रूप से इस शुभ त्योहार के समय.”
प्रोथोमालो की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को कांच की बोतल में पेट्रोल भरकर बनाया गया बम मिला है. यह घटना शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार, पूजा मंडप के बगल की गली से युवकों के एक समूह ने वेदी पर निशाना साधते हुए बोतल फेंकी. जब स्वयंसेवक हमलावरों के पीछे भागे तो उन पर चाकुओं से हमला कर दिया गया.
[विशाल पांडे के इनपुट के साथ]
ये भी पढ़ें: ‘दुर्बल रहना अपराध’, हिंदुओं को लेकर मोदी सरकार को कौन सा बड़ा मैसेज दे गए मोहन भागवत, जानें
Published at : 12 Oct 2024 03:44 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
PM मोदी ने अर्बन नक्सल पर ऐसा क्या कहा, जिस पर फायर हुए खरगे? BJP को बता डाला आतंकवादी पार्टी
‘बीजेपी को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं’, हरियाणा AAP प्रमुख सुशील गुप्ता का बड़ा बयान
‘यहां चमचागिरी चलती है’, बॉलीवुड पर मल्लिका शेरावत ने निकाली अपनी भड़ास
‘एक अंपायर को वहां नहीं होना चाहिए था…’, आखिर PCB के सेलेक्शन पर क्यों भड़के बासित अली?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक