हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वडोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में दिखी भारत की ताकत! फर्स्ट रो में बैठे दिखे विदेश मंत्री एस जयशंकर
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में दिखी भारत की ताकत! फर्स्ट रो में बैठे दिखे विदेश मंत्री एस जयशंकर
Donald Trump Oath Taking Ceremony: अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ ले ली है. वहीं समारोह में शामिल हुए मेहमानों में विदेश मंत्री एस जयशंकर सबसे पहली पंकत्ति में नजर आए.
By : मेघा प्रसाद | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 21 Jan 2025 12:03 AM (IST)
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के समय सबसे आगे नजर आए विदेश मंत्री एस जयशंकर.
Donald Trump Oath Taking Ceremony: अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी, 2025) को शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण के समारोह के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. वहीं भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिट्ठी भी लिखी है, जिसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंचे हैं. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जहां अन्य देशों के प्रतिनिधि खड़े थे, उस पंक्ति में विदेश मंत्री जयशंकर इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ के साथ आगे की पंक्ति में बैठे नजर आए. इससे ये भारत की ताकत विश्व में साफ नजर आ रही है.
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ के साथ आगे की पंक्ति में बैठे हैं, जो आधिकारिक प्रोटोकॉल है. इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया दो पीछे बैठे नजर आए.
पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- साथ मिलकर करेंगे काम
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई. मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.”
ट्रंप ने चीन को दिखाई आंख, भारत के लिए क्या हैं मायने?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले स्पीच के दौरान चीन पर सीधा सीधा निशाना साधते हुए कहा कि चीन पनामा नहर का संचालन कर रहा है. उन्होंने कहा,”अमेरिकी जहाजों पर बहुत अधिक भार डाला जा रहा है और किसी भी तरह से आकार या रूप में उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है और इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना भी शामिल है और सबसे बढ़कर, चीन पनामा नहर का संचालन कर रहा है और हमने इसे चीन को नहीं दिया. हमने इसे पनामा को दिया और हम इसे वापस ले रहे हैं.”
चीन पर अमेरिका के रुख को लेकर एशिया-प्रशांत इलाके में भारत के लिए नए रास्ते खुलने की संभावना है. अमेरिका की नई सरकार भारत के लिए कई अहम नीतियां भी लागू कर सकती हैं. भारत और अमेरिका व्यापार को लेकर भी भविष्य में कई अहम फैसले ले सकते हैं.
Published at : 21 Jan 2025 12:02 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में दिखी भारत की ताकत! फर्स्ट रो में बैठे दिखे विदेश मंत्री एस जयशंकर
सचिन पायलट का कांग्रेस में बढ़ रहा कद? एक लेटर ने राजस्थान से दिल्ली तक मचाई सियासी खलबली
‘मौत की सजा हो’, आर जी कर मामले में निचली अदालत के फैसले को HC में चुनौती देगी ममता सरकार
एमपी में अब यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई भी हिंदी में होगी, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट