डिप्लोमा लेकर बड़ी कंपनी में नौकरी की, पर उसे तो बहुत अमीर बनना था, शुरू किया यह काम और फिर…
UP Kushinagar Local News: कुशीनगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो आईटीआई प्रोफेशनल है. अपनी ट्रेनिंग का इस्तेमाल करके वह बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में भी चोरी करने पहुंच गया, लेकिन कामयाब नहीं हो सका. पुलिस से उसके पास से लगभग 5 लाख रुपए की चोरी का सामान और कई औजार बरामद किए हैं. हाटा कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिस चोर को गिरफ्तार किया गया है उसने फीटर ट्रेड में प्रशिक्षण ले रखा था.
पुलिस ने बताया कि आईटीआई करने के बाद उसने एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम भी किया. उस कंपनी में नामी-गिरामी कंपनियों के लिए लॉक बनाए जाते थे. लॉक बनाने के काम में पारंगत युवक जब अपने गांव लौटा तो उसने अपनी ट्रेनिंग का इस्तेमाल लॉक बनाने में नहीं बल्कि लॉक खोलने में करने लगा. वह चोरी करने लगा. हाटा क्षेत्र में उसने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि उसने बैंक के चेस्ट को भी खोलने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. हाटा कोतवाली पुलिस ने उसे महुआरी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लगभग 5 लाख रुपए की चोरी का सामान और चोरी में प्रयोग होने वाले औजार बरामद हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर का नाम देवर्षि पांडेय है. उसने गोरखपुर स्थित नीना थापा सुहास आईटीआई से फिटर ट्रेड से डिप्लोमा लिया और नौकरी करने लगा. लेकिन वह बहुत जल्द ही जल्दी अमीर होना चाहता था. इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ब्यूटेन गैस कनस्तर और गैस कटर खरीदा. और फिर चोरी करने लगा. एक दिन वह चोरी की नियत से बैंक के स्टॉन्ग रूम तक भी पहुंच गया. लेकिन वहां कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
Tags: Crime News, Kushinagar Crime News, UP news
FIRST PUBLISHED :
August 6, 2024, 23:36 IST