हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाट्रेनी डॉक्टर रेप और हत्या पर BJP कर रही ‘केंद्र से कार्रवाई’ की मांग, उधर बंगाल के गवर्नर ने अमित शाह से कर ली मुलाकात
Bengal Governor Meet Amit Shah: गवर्नर सीवी बोस ने शुक्रवार (30 अगस्त) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने गृहमंत्री से राज्य के ताजा हालात पर चर्चा की.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Mayank Tiwari | Updated at : 30 Aug 2024 10:01 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
Bengal Governor Meet Amit Shah: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या को लेकर टीएमसी सरकार घिरती जा रही है. घटना को लेकर बीजेपी लगातार कार्रवाई की मांग कर रही है. इन सब के बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार (30 अगस्त) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. साथ ही गृहमंत्री को घटनाक्रम की जानकारी दी.
इंडियंन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की “कार्रवाई” की मांग के बावजूद, सूत्रों का कहना है कि केंद्र “सावधानीपूर्वक उन कदमों पर विचार कर रहा है” जो वह उठा सकता है. हालांकि, इसने राज्य भर में बीजेपी के विरोध प्रदर्शनों के साथ राजनीतिक गर्मी को बना रखी है.
अभी तक नहीं है केंद्र सरकार की कोई निश्चित योजना
इस बीच इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक नेता ने कहा, “अभी तक कोई निश्चित योजना नहीं है और न ही अगले कदमों के बारे में स्पष्टता है. माना जा रहा है कि राज्यपाल ने भी पश्चिम बंगाल की स्थिति के बारे में केंद्र को जानकारी दी है, लेकिन कोई विशेष कार्रवाई का सुझाव नहीं दिया है.”
जानिए गवर्नर बोस की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बैठक क्यों हुई रद्द?
पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी बोस को राज्य में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के उठाए गए मुद्दों को उठाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलना था. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के डॉक्टरों की सुरक्षा और काम करने की स्थिति में सुधार के बारे में सिफारिशें करने के लिए एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन किए जाने के बाद, ये बैठक रद्द कर दी गई.
BJP लगातार कर रही TMC सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
हालांकि, पश्चिम बंगाल बीजेपी सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार के खिलाफ “कड़ी” कार्रवाई की मांग कर रही है. इस बीच एक बीजेपी नेता ने कहा कि यह ऐसा समय है जब पूरा राज्य ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के खिलाफ हो गया है. ऐसे में कांग्रेस जैसे उनके सहयोगी दलों सहित लगभग हर पार्टी ने पश्चिम बंगाल में प्रशासन पर अपनी असहमति जताई है.
यह भी पढ़ेंः INS Arighat: भारत का ‘INS अरिघात’ पहुंचाएगा दुश्मनों को आघात! डरे-सहमे चीन ने सबमरीन को लेकर कही ये बात
Published at : 30 Aug 2024 10:01 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
RG कर मेडिकल कॉलेज में क्या क्राइम सीन से हुई थी छेड़छाड़? आरोपों पर क्या बोली कोलकाता पुलिस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका, AIMIM नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ
LGBTQ समुदाय के विरोध के आगे झुकी ऑस्ट्रेलियाई सरकार, जनगणना को लेकर किया अब ये फैसला
मौत से पहले अधूरी रह गई थी इस एक्ट्रेस की 12 फिल्में, फिर इन हसीनाओं ने किया था काम
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार