होमस्पोर्ट्सक्रिकेटटी20 से रिटायरमेंट पर मचा है घमासान, अब David Miller ने तोड़ी चुप्पी; कहा – ये सब सच…
David Miller Retirement: दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 02 Jul 2024 10:15 PM (IST)
फेक या रियल, क्या डेविड मिलर रिटायर हो गए हैं?
David Miller Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को भारत के हाथों 7 रन से हार झेलनी पड़ी. एक तरफ भारतीय टीम की आंखों में खुशी के आंसू थे, दूसरी ओर अफ्रीकी टीम इस बार फाइनल में तो पहुंची लेकिन चोकर्स का दाग नहीं मिटा पाई. दक्षिण अफ्रीका की इस हार के बाद डेविड मिलर (David Miller) को निशाने पर लिया गया. अटकलें थीं कि मिलर ने हार से हताश होकर अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, मगर अब खुद मिलर ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है.
डेविड मिलर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं, वे सब गलत हैं. मैंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है.” इससे पूर्व मिलर ने एक और स्टोरी अपडेट करते हुए फाइनल में भारत के खिलाफ हार के विषय पर प्रतिक्रिया दी थी. मिलर का कहना था कि वे हार से बहुत दुखी हैं और उसे स्वीकार कर पाना बहुत कठिन काम है. फिर भी उन्होंने अपनी टीम पर गर्व जताया और कहा कि यह टीम आगे भी नए मानक तय करती रहेगी.
डेविड मिलर के कैच पर हुआ था विवाद
याद दिला दें कि दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ फाइनल मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे. हार्दिक पांड्या के ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने बड़ा शॉट लगाया, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने एथलेटिक क्षमता दिखाते हुए शानदार कैच पकड़ा था. मगर फाइनल मैच समाप्त होने के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें दावा किया गया कि सूर्यकुमार का बायां पैर बाउंड्री से टच हुआ था.
डेविड मिलर का टी20 करियर
डेविड मिलर छोटे फॉर्मेट में क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में मिलर ने 125 मैचों में 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 2,437 रन बनाए हैं. अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में उनके नाम 2 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं. वो क्रिकेट के छोटे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद में शतक ठोक दिया था.
यह भी पढ़ें:
Published at : 02 Jul 2024 10:15 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
रितेश-सोनाक्षी की ‘काकुड़ा’ दिलचस्प का ट्रेलर आउट, घर बैठे यहां देख पाएंगे फिल्म
टी20 से रिटायरमेंट पर मचा है घमासान, अब David Miller ने तोड़ी चुप्पी; कहा – ये सब सच…
‘आज तक करोड़ों हिंदुओं…’, राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती?
संसद में PM मोदी के निशाने पर थे राहुल गांधी-अखिलेश यादव, अचानक हुआ कुछ ऐसा, वायरल हो गया Video
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषकJournalist