नई दिल्ली: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के पहले दौर के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ने 26 मैच अधिकारियों के नामों का ऐलान किया है। इस बड़े टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही है। ये पूरा टूर्नामेंट 28 दिनों में 9 अलग-अलग जगहों पर खेला जाएगा। टी20 विश्व कप में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। टी20 विश्व कप मैचों के संचालन के लिए 20 अंपायर और 6 मैच रेफरी होंगे।
अनुभवी अंपायरों की इस टीम में 2023 में ‘डेविड शेफर्ड ट्रॉफी’ जीतने वाले रिचर्ड इलिंगवर्थ के अलावा कुमार धर्मसेना, क्रिस गफ्फनी और पॉल रेफेल जैसे नाम शामिल हैं, जिन्हें 2022 के फाइनल के लिए चुना गया था।
नई नए अंपायरों को टूर्नामेंट में मिलेगा मौका
टी20 विश्व कप के इस टूर्नामेंट में जयरामन मदनगोपाल, सैम नोगाजस्की, अल्लाहुदीन पालेकर, राशिद रियाज और आसिफ याकूब के लिए यह खास मौका है, क्योंकि ये पहली बार किसी सीनियर मेंस विश्व कप में अंपायरिंग का डेब्यू करेंगे।
मैच रेफरी की टीम में रंजन मदुगले की वापसी हुई है, जिन्होंने 2022 के फाइनल की देखरेख की थी। साथ ही इस टीम में सबसे ज्यादा टी20 मैचों (175) में रेफरी करने वाले जेफ क्रो और 150 टी20 मैचों से एक मैच दूर एंड्रयू पाईक्रॉफ्ट भी शामिल हैं।
आइसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के मैच अधिकारी
अंपायर: क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गफ्फनी, माइकल गफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अल्लाहुदीन पालेकर, रिचर्ड केटलबरो, जयरामन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाज़स्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रेफेल, लैंग्टन रुसेरे, शाहिद सैकाट, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब।
मैच रेफरी: डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाईक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ।
आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट)- वसीम खान ने कहा, “हमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए मैच रेफरी और अंपायरों की टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस टीम में अनुभवी मैच अधिकारियों के साथ-साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अन्य सदस्य भी शामिल हैं। हमारे अधिकारी निश्चित रूप से शानदार प्रदर्शन करेंगे। हम उन्हें इस रोमांचक टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”