हिंदी न्यूज़राज्यझारखंडझारखंड में कांग्रेस के मंत्रियों में विभाग तय, राधाकृष्ण किशोर को वित्तमंत्री की जिम्मेदारी
झारखंड में कांग्रेस के मंत्रियों में विभाग तय, राधाकृष्ण किशोर को वित्तमंत्री की जिम्मेदारी
Jharkhand Cabinet Portfolio: झारखंड में गुरुवार को कांग्रेस के चार नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. अब इनके बीच विभाग तय कर दिए गए हैं.
By : निधि श्री, एबीपी न्यूज़, जैनेंद्र कुमार | Edited By: sanatank | Updated at : 05 Dec 2024 11:19 PM (IST)
(सीएम हेमंत सोरेन के साथ राधा कृष्ण किशोर, फाइल फोटो)
Source : Radha Krishana Kishore Facebook
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के विभाग तय कर दिए गए हैं. राधाकृष्ण किशोर को वित्त मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें प्लानिंग और डेवलपमेंट, कॉमर्शियल टैक्सेस र फूड डिस्ट्रीब्यूशन एंड कंज्यूमर अफेयर्स का जिम्मा दिया गया है. राधाकृष्ण किशोर छतरपुर सीट से विधायक चुने गए हैं.
कांग्रेस की दीपिका पांडे सिंह सिंह को हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन और फैमिली वेलफेयर, पार्लियामेंट्री अफेयर्स का पदभार दिया गया है. दीपिका झारखंड की महागामा सीट से जीतकर विधायक बनी हैं.
जामताड़ा से विधायक बने इरफान अंसारी को रूरल डेवलपमेंट, रूरल वर्क और पंचायती राज की जिम्मेदारी दी गई है. शिल्पी नेहा तिर्की को एग्रीकल्चर, एनीमल हसबेंड्री और को-ऑपरेटिव और डिजास्टर मैनेजमेंट का पदभार दिया गया है. शिल्पी ने मांडर विधानसभा सीट से चुनाव जीता है.
विभागों के बंटवारे में हो सकता है बदलाव
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष के करीबी सूत्रों ने बताया है कि उनके कोटे के मंत्रियों के विभागों में कुछ बदलाव हो सकता है. कुछ मंत्रियों के विभागों की अदला बदली हो सकती है. इसके पीछे वजह है कि इरफान अंसारी आवंटित विभाग से खुश नहीं हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार (5 दिसंबर) को झारखंड में 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के छह और आरजेडी के कोटे से एक विधायक शामिल हैं. जेएमएम से सुदिव्य कुमार, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद और हफीजुल हसन मंत्री बने हैं. वहीं, आरजेडी से संजय प्रसाद यादव कैबिनेट में शामिल किए गए.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने पार्टी के सीनियर नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा, “यह बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे पूरी करने का प्रयास करुंगी. मुझे जिस भी विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं अपने काम के साथ न्याय करने का प्रयास करुंगी.’’
झारखंड में टीचर रिक्रूटमेंट पर HC का बड़ा आदेश, सरकार को 4 महीने में भरने होंगे खाली पद
Published at : 05 Dec 2024 10:27 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
महासंकट में महायुति: शिंदे नहीं बन पाए CM तो देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह को लगा गए ‘ग्रहण’
झारखंड में कांग्रेस के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, राधाकृष्ण किशोर बने वित्तमंत्री
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
संभल मामले में योगी सरकार को एक और राहत, कोर्ट में वकील और याचिकाकर्ता नहीं हुए पेश
यशस्वी जायसवाल ने किया था स्लेज, अब मिचेल स्टार्क की प्रतिक्रिया जान चौंक जाएंगे आप
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. सस्मित पात्राराज्यसभा सदस्य, बीजेडी