हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाजो बाइडेन को चांदी का ट्रेन मॉडल, फर्स्ट लेडी जिल को पश्मीना शॉल, US पहुंचे PM मोदी ने दिए ये खास गिफ्ट
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं. वो 21 सितंबर को अमेरिका पहुंचे थे.
By : नीरज पांडे | Updated at : 22 Sep 2024 10:57 AM (IST)
पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिया खास तोहफा
Source : twitter
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं. वो 21 सितंबर को अमेरिका पहुंचे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल को एक खास तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक प्राचीन चांदी से बना ट्रेन का मॉडल उपहार में दिया है. इसके उन्होंने फर्स्ट लेडी जिल को पश्मीना शॉल दी है.
बेहद खास हैं ये तोहफे
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्राचीन चांदी से बनाई गई ट्रेन का एक मॉडल उपहार में दिया है. इसे महाराष्ट्र के कारीगरों ने बड़ी कुशलता के साथ तैयार किया है. इस पर हाथ से नक्काशी की गई है. 92.5% चांदी से बना यह मॉडल भारतीय धातुकर्म कला के शिखर को दर्शाता है. यह रचना भाप इंजन युग को श्रद्धांजलि है. इसमें भारत और अमेरिका के मजबूत संबंधों को भी दिखाया है. इस मॉडल में “दिल्ली – डेलावेयर” लिखा हुआ है. इसके अलावा इंजन के किनारों पर भारतीय रेलवे लिखा हुआ है.
वहीं, PM मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी को पेपर माचे बॉक्स में पश्मीना शॉल उपहार के रूप में दी है. असाधारण गुणवत्ता और अद्वितीय सुंदरता वाली पश्मीना शॉल जम्मू और कश्मीर से आती है. पश्मीना शॉल पारंपरिक रूप से जम्मू-कश्मीर से पेपर माचे बॉक्स में पैक होकर आती हैं, जो अपनी बेहतरीन सुंदरता और शिल्प कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं.
ये बॉक्स पेपर पल्प, गोंद और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों के मिश्रण का उपयोग करके हाथ से बनाए जाते हैं. प्रत्येक बॉक्स कला कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है. ये बॉक्स न केवल कार्यात्मक हैं, बल्कि अपने आप में सजावटी वस्तुओं के रूप में भी काम आते हैं.
Published at : 22 Sep 2024 10:29 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जो बाइडेन को चांदी का ट्रेन मॉडल, फर्स्ट लेडी जिल को पश्मीना शॉल, US पहुंचे PM मोदी ने दिए ये खास गिफ्ट
‘मुख्यमंत्री बनने की मांग की तो…’, कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने की खबरों के बीच CM सैनी का बड़ा बयान
जब अमिताभ बच्चन के पास वॉचमैन तक को देने के लिए नहीं थे पैसे, हंस रहा था पूरा बॉलीवुड
यहां की महिलाएं मानी जाती हैं दुनिया में सबसे सुंदर, जानिए लिस्ट में कहां आता है भारत का नाम
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार