Rajasthan Monsoon Weather Update: जैसलमेर और बाड़मेर में बारिश ने गर्मी को धो डाला, आज भी बरसेंगे बदरा!
जयपुर. राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने के बाद अलग-अलग इलाकों में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है. इससे तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर समेत उदयपुर तथा टोंक जिले में बारिश हुई बारिश से वहां मौसम सुहावना हो गया. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई बारिश के कारण तापमान 43 डिग्री से भी नीचे आ गया है. शनिवार को सबसे ज्यादा तापमान करौली में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आज भी भरतपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सक्रिय हो रखे पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण आज जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ इन इलाकों में तेज अंधड़ भी आ सकता है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं. 10 जून से कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
करौली- 42.9 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर- 42.7
जालौर- 42.6
अलवर- 42.2
अंता- 42.1
बाड़मेर- 41.9
चूरू- 41.6
जैसलमेर- 41.5
जोधपुर- 41.4
बीकानेर- 41.0
फलौदी- 40.8
जैसलमेर में बरसी राहत
नौतपा में भीषण गर्मी से तपते रहे राजस्थान को बीते करीब सप्ताह से लू के थपेड़ों और गर्मी से राहत मिली हुई है. शनिवार को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में इन्द्रदेव जमकर मेहरबान हुए. वहां मौसम ने करवट ली. उसके बाद तेज आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई. अंधड़ के कारण बिजली के दर्जनों पोल गिर गए. नाचना इलाके में बिजली के बड़े टॉवर गिर जाने से दर्जनों गांवों में बिजली सप्लाई ठप्प हो गई.
बाड़मेर में गर्मी हुई छू मंतर
बाड़मेर में भी मौसम का मिजाज बदलने के बाद बादल बरसे. बरसात और ठंडी हवाओं के झौंकों से मौसम सुहावना हो गया. तापमान में गिरावट दर्ज की गई. झीलों की नगरी उदयपुर में शनिवार को दोपहर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. टोंक जिले के मालपुरा इलाके में मौसम के बिगड़ने के बाद वहां तेज अंधड़ आया. अंधड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. उसके बाद वहां भी हल्की बूंदाबांदी हुई. राजधानी जयपुर में मौसम शुष्क बना रहा.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
June 9, 2024, 08:06 IST