जेवर एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग आज, जानें किस शहर से आ रही फ्लाइट, कौन होंगे इसके पहले यात्री
नई दिल्ली. यूपी आज दुनिया के नक्शे पर एक और उपलब्धि के साथ जुड़ जाएगा. करीब 23 साल पहले देखा गया एक सपना आज साकार होने वाला है, जब जेवर एयरपोट पर विमान की पहली लैंडिंग कराई जाएगी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने सभी सुरक्षा जांच के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की पहली लैंडिंग की इजाजत दे दी है. अनुमान है कि अप्रैल, 2025 से यहां कॉमर्शियल विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
नोएडा के जेवर में लंबे समय से एयरपोर्ट निर्माण का काम चल रहा था और अब यह पूरा हो चुका है. DGCA ने इस एयरपोर्ट का परीक्षण किया और हरी झंडी मिलने के बाद आज सुबह 11 बजे यहां पहले विमान की लैंडिंग कराई जाएगी. जेवर एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ स्नेलमैन ने बताया कि आज होने वाले लैंडिंग ट्रायल के साथ ही इस एयरपोर्ट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
कहां से आ रहा पहला विमान
जेवर एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह 11 बजे पहले विमान की लैंडिंग कराई जाएगी. यह विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से उड़ान भरने के बाद 10 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंच जाएगा. हालांकि, यहां लैंडिंग से पहले विमान आसमान में ही 1.5 से 2 घंटे तक चक्कर लाएगा और सभी तरह की सुरक्षा जांच के बाद हरी झंडी मिलने पर ही विमान रनवे पर लैंड करेगा. आज का ट्रायल सफल होने पर अप्रैल से इसे कॉमर्शियल उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा. आज लैंडिंग करने वाली फ्लाइट में कोई यात्री नहीं होंगे, सिर्फ चालक दल के सदस्य ही रहेंगे.
कितना लंबा है यहां का रनवे
जेवर एयरपोर्ट के रनवे को काफी खास बताया जा रहा है. स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से बने इस हवाई अड्डे का रनवे करीब 3.9 किलोमीटर लंबा है. इसे 10 से 28 तक की संख्या दी गई है. एयरपोर्ट के सीईओ का कहना है कि आज का ट्रायल सफल रहता है तो फिर किसी और वैलिडेशन की जरूरत नहीं होगी. सभी तैयारियां पूरी करने के बाद 15 नवंबर से 15 दिसंबर यहां ट्रायल चल रहा है.
यहां से किन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
जेवर का यह मल्टी नोडल एयरपोर्ट एशिया में सबसे बड़ा बताया जा रहा है. 17 अप्रैल, 2025 से यहां से कॉमर्शियल उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा और शुरुआत में इसे 25 घरेलू रूट और 3 इंटरनेशनल रूट पर सेवाओं से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा दो कार्गो फ्लाइट भी इस हवाई अड्डे से उड़ान भर सकेंगी. घरेलू उड़ानें देश के 25 शहरों के लिए संचालित की जाएंगी.
Tags: Business news, Domestic flight, Jewar airport
FIRST PUBLISHED :
December 9, 2024, 09:13 IST