/
/
/
जुलाना चुनाव रिजल्ट LIVE: पहलवान और पायलट के बीच है मुकाबला, कौन मारेगा बाजी, थोड़ी देर में हो जाएगा खुलासा
जुलाना चुनाव रिजल्ट LIVE: हरियाणा राज्य की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में देशभर की नजरें जींद जिले की जुलाना सीट पर टिकी हुई हैं. जुलाना सीट से कांग्रेस से दबंग पहलवान विनेश फोगाट चुनाव मैदान में है. उनका मुकाबला बीजेपी के पायलट योगेश बैरागी से है. मतगणना आठ बजे शुरू होगी.
जींद. हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आएगा. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. 10 बजे तक प्रदेश की सियासी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. बीजेपी वापस सत्ता में लौटेगी या फिर इस बार कांग्रेस बाजी मारेगी इसका पता चल जाएगा. हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट इस बार खासा चर्चा में है. यहां से कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट को चुनाव मैदान में उतार रखा है. उनका मुकाबला बीजेपी के योगेश बैरागी से है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने खासा जोर लगाया है. यह सीट देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
पहले से ही देशभर में मशहूर कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट इस बार उस वक्त ज्यादा चर्चा में आ गई थी जब पेरिस ओलंपिक में उन्हें ज्यादा वजन के चलते फाइनल से बाहर होना पड़ा था. उसके बाद देशभर में विनेश फोगाट चर्चा का विषय बन गई थी. उनके प्रति देशवासियों की सहानुभूति का ज्वार फूट पड़ा था. बाद में इस मसले पर देश में राजनीति भी उफान पर रही.
ओलंपिक से लौटने के बाद 30 साल की विनेश ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. कांग्रेस ने भी उनको हाथोंहाथ जुलाना सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया. विनेश के राजनीति में आने के साथ ही हरियाणा की राजनीति गरमा गई. बीजेपी और कांग्रेस में इसको लेकर खासा आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. विनेश के जुलाना से चुनाव मैदान में उतरने के बाद यह सीट हॉट सीट बनी हुई है.
जुलाना में विनेश फोगाट का मुकाबला करने के लिए बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को चुनाव मैदान में उतार रखा है. कैप्टन बैरागी की सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार वे पूर्व पायलट हैं. जींद जिले के सफीदों शहर निवासी 35 साल के कैप्टन योगेश बैरागी पूर्व में एयर इंडिया में पायलट रह चुके हैं. बैरागी चेन्नई बाढ़ आपदा और कोरोना काल में वंदे भारत मिशन में अहम भूमिका निभा चुके हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी युवा हैं. यहां मुकाबला काफी रोचक हो रहा है.
October 8, 2024, 07:06 (IST)
Julana Chunav Result 2024 LIVE: जुलाना की बहू है विनेश फोगाट
महशूर पहलवान विनेश फोगाट मूल रूप से हरियाण के चरखी दादरी की रहने वाली हैं. जुलाना विधानसभा में विनेश का सुसराल है. उनका ससुराल बख्ता खेड़ा गांव है. विनेश के पति सोमवीर राठी भी पहलवान रह चुके हैं. दोनों की शादी 14 दिसंबर 2018 को हुई थी. दोनों पहलवानों की मुलाकात उस समय हुई थी जब वे दोनों रेलवे में नौकरी रहे थे.
October 8, 2024, 07:01 (IST)
Julana Chunav Result 2024 LIVE: 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे
हरियाणा राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन दिन पहले 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था. प्रदेश के 22 जिलों की 90 विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव के लिए 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इन पर सुबह आठ बजे काउंटिंग शुरू होगी. 9 बजे तक रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
October 8, 2024, 06:49 (IST)
Julana Chunav Result 2024 LIVE: जुलाना सीट पर युवाओं में है मुकाबला
हरियाणा के जींद जिले की जुलाना सीट पर मुकाबला दो युवा नेताओं में है. दोनों की उम्र में पांच साल का अंतर है. विनेश फोगाट की उम्र जहां महज 30 साल है. वहीं कैप्टन योगेश बैरागी की उम्र 35 साल है. विनेश जहां कुश्ती पहलवान है वहीं योगेश पायलट रह चुके हैं. दोनों ही प्रत्याशी जोश और जज्बे से लबरेज हैं.
October 8, 2024, 06:34 (IST)
Julana Chunav Result 2024 LIVE: जुलाना सीट पर देशभर की लगी है नजरें
हरियाणा के जिंद जिले की जुलाना सीट पर देशभर की नजरें टिकी हैं. इसकी वजह है हरियाणा के सर्वाधिक लोकप्रिय खेल कुश्ती की दबंग गर्ल विनेश फोगाट. पेरिस ओलंपिक में ज्यादा वजन के कारण पदक से चूकी विनेश फोगाट के प्रति लोगों में जबर्दस्त सहानुभूति है. विनेश ने पहली बार राजनीति में प्रवेश किया है. कांग्रेस को उम्मीद है विनेश के प्रति उपजी सहानुभूति का उसे फायदा मिलेगा.
October 8, 2024, 06:16 (IST)
Julana Chunav Result 2024 LIVE: राज्य में बीते दस साल से बीजेपी सत्ता पर काबिज है
हरियाणा राज्य में बीते दस साल से बीजेपी सत्ता पर काबिज है. यहां कांग्रेस में सत्ता में आने के लिए जूझ रही है. इस बार एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की वापसी के आसार जताए गए हैं. सत्तारुढ़ बीजेपी और कांग्रेस में से कौन कितने पानी में है इसका खुलासा आज जल्द हो जाएगा.