मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हैं। सुबह से शाजापुर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की बारिश भी हो रही है जिससे मौसम सुहाना हो गया। पिछले दो दिनों से हुई बारिश के बाद अब मौसम में ठंडक घुल गई है। तेज हवा का दौर भी जारी है।
.
एक सप्ताह पहले जहां तेज गर्मी व उमस से लोगों को हलाकान होना पड़ रहा था। दिन के समय उमस के कारण लोगों को घबराहट महसूस हो रही थी लेकिन अब बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई है। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम पर्यवेक्षक सत्येंद्र धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं। मंगलवार शाम के समय हल्की बारिश की संभावना जिले में बनी हुई है। 5 जुलाई के बाद तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।