Jalore News : तेज रफ्तार से काल बनकर आया डंपर, बाइक सवार पूरे परिवार को रौंद डाला, 4 लोगों की मौत
/
/
/
Jalore News : तेज रफ्तार से काल बनकर आया डंपर, बाइक सवार पूरे परिवार को रौंद डाला, 4 लोगों की मौत
Jalore News : तेज रफ्तार से काल बनकर आया डंपर, बाइक सवार पूरे परिवार को रौंद डाला, 4 लोगों की मौत
रेवाशंकर रावल.
जालोर. जालोर के सायला थाना इलाके में रविवार शाम को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यहां तेज रफ्तार में दौड़ रहे डंपर ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक पर सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों का फूट पड़ा और उन्होंने घटनास्थल पर जाम लगा दिया. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से समझाइश कर बमुश्किल जाम खुलावाया.
पुलिस के अनुसार यह हादसा सायला थाना इलाके में पोषाना ब्रिज पर शाम को करीब छह बजे हुआ. वहां एक ही परिवार के महिला और पुरुष दो बच्चों के साथ बाइक पर जा रहे थे. उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक डंपर उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा होते ही वहां कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए.
भीनमाल-जीवाना स्टेट हाईवे किया जाम
हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को सूचना मिलते ही वे और उनके रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने भीनमाल-जीवाना स्टेट हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोककर वहां जाम लगा दिया. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने शवों को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण इस कदर गुस्से में थे कि उनको देखकर पुलिस पीछे हट गई.
हालात बिगड़ने पर पुलिस अधीक्षक पहुंचे
हालात बिगड़ते देखकर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक गौतम जैन समेत तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी पूरे लवाजमे के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन वे नहीं माने. बाइक सवार लोगों को रौंदने वाला डंपक बजरी से भरा बताया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस और खनन विभाग की नाक के नीचे रोजाना सैकड़ों टन बजरी का अवैध खनन हो रहा है.
यहां पहले भी बड़ा हादसा हो चुका है
इस बजरी को लेकर डंपर यहां अंधाधुंध दौड़ते हैं. पहले भी यहां अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर और डंपर कई हादसे कर चुके हैं. कुछ समय पूर्व सायला थाना इलाके के ओटवला में भी बड़ा हादसा हुआ था. उसमें 3 लोगों की मौत गई थी. ग्रामीणों की मांग थी इन पर रोक लगाई जाए. काफी देर के हंगामे के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अवैध बजरी खनन पर लगाम लगाने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने वहां से जाम हटाया.
Tags: Big accident, Big crime, Big news, Crime News
FIRST PUBLISHED :
January 6, 2025, 07:05 IST