उमरिया जिले में जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना को लेकर कलेक्टर ने सख्ती दिखाई हैं। सोमवार को ग्रामों का सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिले में 334 ग्रामों को जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना का चिन्हित किया गया है। 334 गांव में शत प्रतिशत शासन की योजना
.
जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना से लाभ
जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना का लाभ आकांक्षी ब्लॉक मानपुर के साथ 334 गांवों को मिलेगा। जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना में ग्रामों में 500 और उससे अधिक जनसंख्या वाले, कम से कम 50 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या गांव में होनी चाहिए। ग्रामों में 24 विभागों की आयुष्मान कार्ड सहित शासन की योजनाओं का लाभ सभी ग्रामीणों को देना है। साथ ही ग्रामो में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी भी पहुंचना है।