प्रतापगढ़ में अंतू थाना क्षेत्र में जाॅब कर घर जा रही युवती से युवक ने छेड़खानी कर दी। युवती ने विरोध किया तो युवक ने तमंचा निकाल कर उस पर फायर कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस आरोप
.
अंतू थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती चिलबिला बाजार में एक कॉस्मेटिक की दुकान पर नौकरी करती है। नौकरी का समय खत्म होने के बाद वह घर जा रही थी। वह अपने गांव पहुंची थी। तभी उसी गांव के विकास नाम के युवक ने युवती से छेड़खानी शुरू कर दी। युवती विरोध करने लगी। युवक ने पिस्टल तान दिया। तीन बार फायर किया, लेकिन दो बार मिस कर गया। तीसरी बार युवती को गोली लग गई।
युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं युवती ने बताया की विकास ने मुझे जबरदस्ती अपने पास खींच लिया। गलत हरकत करने लगा। मैंने विरोध किया तो मुझे गोली मार दी। वह मुझसे बात करने का दबाव बना रहा था। मैंने इसका विरोध किया था। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।