Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Home छत्तीसगढ़ ‘छत्तीसगढ़ को मिले 1500 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव’, इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय

‘छत्तीसगढ़ को मिले 1500 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव’, इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय

by
0 comment

हिंदी न्यूज़राज्यछत्तीसगढ़‘छत्तीसगढ़ को मिले 1500 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव’, इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh News: नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवेशकों से संवाद किया. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य है.

By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: menkas | Updated at : 23 Dec 2024 10:34 PM (IST)

Vishnu Deo Sai News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में सोमवार को आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की खूबियों को साझा करते हुए इसे निवेशकों के लिए बेहद अनुकूल बताया. कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ सरकार को 15184 करोड़ के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए. 

मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य है. हमारी नई औद्योगिक नीति उद्योगों को कर, भूमि, और बिजली में छूट के साथ-साथ सिंगल-विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं देती है. यह नीति न केवल उद्योगों की स्थापना, बल्कि रोजगार सृजन पर भी जोर देती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए निजी औद्योगिक पार्क को 30 प्रतिशत सब्सिडी देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ, उद्योगों के लिए रेडी और विकसित प्लॉट आवेदन के 60 दिनों के भीतर सुनिश्चित कर रहे हैं.

हमारा छत्तीसगढ़ निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य है, प्रदेश में विनिवेश हेतु परिस्थितियां अनुकूल हैं।

आज नई दिल्ली में आयोजित “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” मीट में देश के प्रमुख उद्योगपतियों से हमारी सरकार को 15,184 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

हमारी नई औद्योगिक… pic.twitter.com/yFqAETa9Aa

— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 23, 2024

उन्होंने बताया हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उद्योग स्थापना एवं संचालन में सरकारी हस्तक्षेप कम से कम हो एवं सेल्फ सर्टिफिकेशन अथवा ऑनलाइन माध्यम से हो ताकि उद्योग के लिए आपको सरकार के पास आने की आवश्यकता ना हो. 

 इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव  राहुल भगत और नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इन अधिकारियों ने नई औद्योगिक नीति की खासियतों को समझाते हुए निवेशकों को छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापित करने के लाभ बताए.

बस्तर क्षेत्र में निवेश पर विशेष प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कोर सेक्टर की स्टील इकाइयों और अन्य उद्योगों को बड़ी राहत दी गई है. आयरन ओर पर 50% और कोयले पर 100% रॉयल्टी की छूट का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही, उद्योगों द्वारा चुकाए गए रॉयल्टी और राज्य को मिलने वाले सेस की प्रतिपूर्ति 15 वर्षों तक की जाएगी. इसके अलावा, ग्राम नियानार में 118 एकड़ भूमि पर एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.

आईआईएम के छात्र नियुक्त होंगे इन्वेस्टमेंट मैनेजर

मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योगपतियों को राज्य सरकार द्वारा विशेष सहूलियतें दी जा रही है. इसके लिए आईआईएम रायपुर के साथ एमओयू (समझौता) करके वहां के पास आउट छात्रों को मुख्यमंत्री औद्योगिक इंटर्नशिप के तहत इन्वेस्टमेंट मैनेजर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है, जो घर बैठे प्रक्रियाओं को सुगम बनाएंगे.

आधुनिक तकनीकों में निवेश को प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में कई नए और आधुनिक तकनीकों का ध्यान रखा गया है जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स, ग्रीन हाईड्रोजन और डेटा सेंटर. इसके अलावा, आईटी, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्र भी खास होंगे. इन क्षेत्रों में उद्योगों को 30 से 50 प्रतिशत तक सहायता मिलेगी. इसके अलावा कंपनियों को अपना काम शुरू करने के लिए 5 से 12 साल तक करों में छूट दी जाएगी, जिससे वे आसानी से अपना काम शुरू कर सकें.

देश के शीर्ष उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की जताई इच्छा

कार्यक्रम में पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के एमडी ईश्वर नंदन ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 1134 करोड़ निवेश का प्रस्ताव रखा जिससे 100 से अधिक रोजगार सृजित होंगे. वहीं टेलीपरफॉर्मेंस के सीओओ आशीष जौहरी ने 300 करोड़ का निवेश कर बैक ऑफिस केंद्र स्थापित करने की योजना साझा की. माइक्रोमैक्स के राजेश अग्रवाल ने सौर सेल निर्माण में 100 करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया. वरुण बेवरेजेज के सीईओ कमलेश जैन ने पेप्सिको बॉटलिंग प्लांट में 250 करोड़ निवेश की इच्छा जताई. टीडब्ल्यूआई ग्रुप के पुरुषोत्तम और उत्तम सिंघल ने 1650 करोड़ के निवेश का सुझाव दिया, जिससे 1000 रोजगार अवसर सृजित होंगे. पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के प्रवीण गुप्ता द्वारा 250 करोड़ निवेश और 1000 नौकरियों की योजना साझा की गई . रिन्यू पावर लिमिटेड के सुमंत सिन्हा ने पंप स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं में 11,500 करोड़ निवेश की योजना साझा की.

इसे भी पढ़ें: सनी लियोनी के नाम पर ले रहा था छत्तीसगढ़ की इस योजना का लाभ, पुलिस ने की कार्रवाई

Published at : 23 Dec 2024 10:28 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

बांग्लादेश ने की शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग, भारत बोला- 'नो कमेंट'

बांग्लादेश ने की शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग, भारत बोला- ‘नो कमेंट’

'छत्तीसगढ़ को मिले 1500 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव', इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय

‘छत्तीसगढ़ को मिले 1500 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव’, इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय

प्रियंका चोपड़ा का पति बनने वाला था ये पंजाबी सिंगर, किया था सालों इंतजार, बोनी कपूर का खुलासा

प्रियंका चोपड़ा का पति बनने वाला था ये पंजाबी सिंगर, सालों किया था इंतजार

R Ashwin Retirement: क्यों अचानक रिटायर हुए रविचंद्रन अश्विन? खुद खोल दिया बहुत बड़ा राज; बोले - मुझे लगा यहां...

क्यों अचानक रिटायर हुए रविचंद्रन अश्विन? खुद खोल दिया बहुत बड़ा राज

ABP Premium

वीडियोज

IT के हाथ लगी पूर्व कांस्टेबल की डायरी, होश उड़ाने वाले खुलासेभागवत ज्ञान पर महाभारत जारी है...देखिए आज की बड़ी खबरेंहैदराबाद में Pushpa के घर के बाहर उपद्रवियों का हंगाम क्यों?

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

डॉ. सुनीलम

डॉ. सुनीलमवरिष्ठ समाजवादी चिंतक

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.