देवास में शुक्रवार रात को हुई लूट के मामले में पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के पहले वहां रैकी की थी।
.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी पुनीत गेहलोद ने रविवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फरियादी अश्विन पाटीदार ने शिकायत की थी कि उनकी जूते चप्पल की दुकान में अज्ञात बदमाश दिनांक शुक्रवार रात को पहुंचे थे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर उनसे मारपीट कर उनके गल्ला से 60 हजार करीब लूट लिए। आरोपी अर्टिगा कार से आए थे, जिसके आधार पर पूरे मामले की जांच की गई, जिसमें बागली के रहने वाले सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
पूरी घटना के मामले में जीत पिता जस्सू राठौर, सुमित पिता दीपक, विजय राज पिता हिम्मत राठौर, वसीम पिता अय्यूब, तन्मय सिसोदिया, सोफियान शेख, मोहित टांक सभी निवासी बागली को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 अर्टिगा कार 49000 नगद , 1 चाकू व 1 डंडे सहित 10 लाख 50 हजार की साम्रगी जब्त की गई।
रैकी कर वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि वारदात के पहले आरोपियों ने रैकी की थी, फरियादी अश्विन ने पुलिस को बताया कि तभी 2 अज्ञात व्यक्ति दुकान के बाहर आए और उनमें से एक व्यक्ति जो टोपी पहने हुए था, वह दुकान के अन्दर आया और दूसरा व्यक्ति दुकान के बाहर खड़ा था। दुकान के अन्दर आकर टोपी वाला युवक जूते खरीदने की बात करने लगा, तभी बाहर से तीन लोग दुकान के अन्दर आए उनमें से दो व्यक्ति के हाथ में डंडे थे। अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मेरे साथ डंडे से मारपीट की गई और तीसरे व्यक्ति जिसने अपने हाथ में चाकू रखा हुआ था। उसने फरियादी पर चाकू से हमला भी किया था। वारदात के बाद मेरे चिल्लाने पर दुकान के पड़ोसी सुनील पाटीदार व सुभाष सैंधव भी आए तब तक आरोपी भाग निकले।