गोरखपुर जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूती देने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनबरसा थाने का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। यह जिले का तीसवां और कुल मिलाकर बत्तीसवां थाना होगा, जो गोरखपुर के उत्तरी हिस्से में सुरक्षा का नया केंद्र बनेग
.
26 करोड़ की लागत से होगा थाने का निर्माण
सोनबरसा थाने का निर्माण 26 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इसमें प्रशासनिक भवन के लिए 17 करोड़ 21 लाख रुपये और आवासीय भवनों के लिए 9 करोड़ 34 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। बालापार मार्ग पर स्थापित होने वाला यह थाना लगभग तीन दर्जन गांवों को कवर करेगा, जिससे करीब 1.5 लाख लोगों को सुरक्षा और कानूनी लाभ प्राप्त होगा।
सैनिक स्कूल में तैयारियों का जायजा लेते हुए सीएम ने दिए सख्त निर्देश
शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सैनिक स्कूल का लोकार्पण करेंगे। इसे लेकर बीती शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैनिक स्कूल का दौरा किया और लोकार्पण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्रशासनिक भवन, एकलव्य शूटिंग रेंज, तैराकी स्थल, कैप्टन विक्रम बत्रा बहुउद्देश्यीय हॉल, ऑडिटोरियम और सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं। इसके साथ ही उन्होंने परिसर को हराभरा बनाने के लिए पौधरोपण का सुझाव भी दिया।
छात्रों से बात-चीत: सुविधाओं और पढ़ाई पर चर्चा
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल के छात्रों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई व स्कूल की सुविधाओं पर चर्चा की। इस मौके पर गोरखपुर के महापौर डॉ. मगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, और सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।