भागलपुरः बिहार में भागलपुर के बूढ़ानाथ निवासी 20 वर्षीय युवक मयंक कुमार ने अपनी एथिकल हैकिंग की प्रतिभा से नासा, गूगल, फोन-पे और बिहार सरकार जैसी बड़ी संस्थाओं को चौंका दिया है। डिजिटल दुनिया में मयंक की पहचान अब ‘मयंक साइबर वाला’ के नाम से बन गई है।
गूगल की ओर से मयंक को किया जा चुका है सम्मानित
मयंक ने कई संस्थानों और वेबसाइटों में गंभीर खामियों की पहचान कर न केवल उन्हें अलर्ट किया बल्कि सुधार भी करवाया। मयंक ने बिना अपने लैपटॉप के दोस्त के लैपटॉप की मदद से गूगल में एक बग ढूंढा, जिससे डाटा लीक का खतरा था। जिसके बाद गूगल ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें लैपटॉप और गिफ्ट हैंपर्स से सम्मानित किया।
मयंक ने नासा के भी वेबसाइट पर सुधार कराया
वही मयंक ने नासा के भी वेबसाइट पर सुधार कराया। नासा की वेबसाइट में डाटा लीक की खामी को उन्होंने उजागर कर उसे ठीक करवाया। वही मयंक के अनुसार फोन-पे के सुरक्षा बाईपास की सुविधा में कमी पाई गई। मयंक ने बिना ओटीपी के फोनपे में लॉगिन करने का तरीका ढूंढा और कंपनी को इसकी जानकारी देकर समाधान कराया।
ई-शिक्षा कोष और भूमि संरक्षण वेबसाइट में सुधार
मयंक ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और कृषि विभाग दोनों के वेबसाइटों की सुधार कराई। मयंक ने शिक्षा विभाग के ‘ई-शिक्षा कोष’ ऐप में ऐसी खामी पाई जिससे किसी भी शिक्षक की उपस्थिति बनाई जा सकती थी। साथ ही कृषि विभाग की भूमि संरक्षण वेबसाइट को हैक कर सुधार करवाया। वही विभाग ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें वेबसाइट की टीम में शामिल किया।
मयंक का कहना है कि वो ये सब केवल बिहार सरकार के एप्रिसिएशन लेटर के लिए कर रहे हैं। उनका मानना है कि सरकारी मान्यता मिलने पर वह एथिकल हैकिंग में और बेहतर कर सकते हैं। मयंक ने चाहते हैं कि उनकी मेहनत से डिजिटल सुरक्षा मजबूत हो और देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन हो।