हिंदी न्यूज़ट्रेंडिंगगजब की कलाकारी! इस रेस्टोरेंट में खाना नहीं टेबल देखकर भी मुंह में आएगा पानी, देख लें वीडियो
गजब की कलाकारी! इस रेस्टोरेंट में खाना नहीं टेबल देखकर भी मुंह में आएगा पानी, देख लें वीडियो
Viral Video: आप भी सोचकर देखिए कि आप किसी रेस्टोरेंट में गए हों और आपको वहां आपके फेवरेट सैंडविच की थीम वाली टेबल दिख जाए तो आप क्या करेंगे, यकीनन आप उसी टेबल पर खाना पसंद करेंगे.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Sheikh Inzemam Ulhuq | Updated at : 18 Nov 2024 01:09 PM (IST)
पीनट बटर थीम पर रेस्टोरेंट टेबल
लोग मार्केटिंग करने के अलग-अलग तरीके खोजते हैं. खासकर किसी रेस्टोरेंट या आउटलेट को अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि वहां पर अलग अलग थीम पर जगह को सजाया जाता है जिससे की ग्राहकों का रुझान उस तरफ बढ़े. ऐसा ही एक शानदार तरीका अपनाया है इस शख्स ने जिसने रेस्टोरेंट में पीनट बटर और जेली की थीम पर टेबल बनाई जिससे कि लोग अपने पसंदीदा खाने की तरह दिखने वाली टेबल पर खाने का आनंद ले सकें. आप भी सोचकर देखिए कि आप किसी रेस्टोरेंट में गए हों और आपको वहां आपके फेवरेट सैंडविच की थीम वाली टेबल दिख जाए तो आप क्या करेंगे, यकीनन आप उसी टेबल पर खाना पसंद करेंगे.
कैम्बर नाम के शख्स ने सेंडविच थीम पर बनाई टेबल
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स जिनका नाम कैम्बर कैरोल है वो पेशे से एक कलाकार हैं और तरह तरह की कलाकारी करके सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहते हैं. उन्होंने एक पीनट बटर और जैली की थीम पर टेबल बनाने का काम शुरू किया जो कि सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि पीनट बटर और जेली सैंडविच एक लोकप्रिय व्यंजन है जिसे ब्रेड पर पीनट बटर और जेली या जैम फैलाकर बनाया जाता है.
ऑनलाइन शेयर किए गए इस वीडियो में, कैरोल को बड़े अटेंशन के साथ पेंट किए गए लकड़ी के टुकड़ों को सटीकता से काटते हुए, फिर उन्हें सैंडविच की सामग्री जैसा दिखने के लिए रंगते हुए देखा गया है. फिर वह टुकड़ों को एक वास्तव में सेंडविच जैसी दिखने वाली टेबल में जोड़ देते हैं जो कि हूबहू PB जैली सैंडविच का आकार ले लेती है.
कुछ इस तरह लिया आकार
चीजों को और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए, वीडियो में दो शानदार कोस्टर दिखाए गए हैं जो ब्रेड के टुकड़ों की तरह दिखते हैं. इंस्टाग्राम पर क्लिप शेयर करते हुए, कैम्बर कैरोल ने लिखा, “पीबी एंड जे सैंडविच टेबल. सैंडविच सीरीज का पहला दिन. इसे बनाना बहुत ही मजेदार और अनूठी कला है, जिसमें बहुत सारे अलग-अलग फैसले और जानने के लिए डिटेल्स हैं. मेरे पसंदीदा में से मुझे एक कोस्टर बनाना था.” आप पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पैसे बचाने की लगी शर्त, महिला ने खा लिया सुअर का चारा! मामला जान घिन्ना जाएंगे आप
ये बंदा कुछ भी बना सकता है, बोले यूजर्स
वीडियो को Kamber Carroll नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 9.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस टेबल के पैर भी छोटे सैंडविच की थीम पर हैं. एक और यूजर ने लिखा…मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो थीम पर फर्नीचर बनाते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये बंदा कुछ भी बना सकता है.
यह भी पढ़ें: घर में चल रही थी शोक सभा! परिवार वालों के बीच जिंदा पहुंच गया शख्स, होश उड़ा देगी खबर
Published at : 18 Nov 2024 01:09 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कौन हैं अयातुल्लाह अली खामेनेई के बेटे मोजतबा जो बन सकते हैं ईरान के अगले सुप्रीम लीडर
दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, AAP के हुए सुमेश शौकीन, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
खेसारी लाल यादव के साथ आकांक्षा पुरी ने जिम में किया ऐसे वर्कआउट
इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की विराट से थी पुरानी दुश्मनी! पर्थ टेस्ट से पहले किया खुलासा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार