क्या राजनीति में आएंगे निशांत कुमार? CM नीतीश ने बेटे ने कर दिया खुलासा, बोले- ‘मैं तो मोबाइल पर…’
/
/
/
क्या राजनीति में आएंगे निशांत कुमार? CM नीतीश ने बेटे ने कर दिया खुलासा, बोले- ‘मैं तो मोबाइल पर…’
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही थीं कि वो राजनीति में कदम रखेंगे या नहीं. इस सवाल का जवाब खुद सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने ही दे दिया. निशांत पटना में शुक्रवार को खरीददारी करने के लिए निकले थे. उसी दौरान पत्रकारों से उनसे सवाल किया कि क्या आप राजनीति में आएंगे? इस पर उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है. मैं अध्यात्म में विश्वास करता हूं और उसी के लिए कुछ खरीददारी करने आया था. राजनीति को लेकर उन्होंने साफ इनकार कर दिया और कहा कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है.
सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार सुरक्षाकर्मियों के साथ खरीदारी के बाद सफेद रंग की कार से रवाना हो गए. निशांत ने मीडिया से कहा कि ‘मैं किसी और दृष्टिकोण से बाहर नहीं निकला हूं बल्कि आध्यात्मिक दृष्टिकोण से खरीदारी करने निकला हूं. मैं मोबाइल पर जो हरे रामा और हरे कृष्णा सुनता हूं, उसमें आवाज अच्छी तरह से नहीं आती है, इसलिए उसके लिए स्पीकर खरीदने के लिए आया हूं ताकि उसे और अच्छा से सुन सकूं.’
दिल्ली में जुटे केशव-योगी, इधर भूपेंद्र चौधरी ने यूपी CM बदलने की चर्चा पर पहली बार दिया बड़ा बयान
पिछले कुछ महीनों से बिहार के राजनीतिक गलियारों में निशांत कुमार की सियासय में एंट्री को लेकर खबरें आ रही थीं. कहा जा रहा था कि निशांत कुमार की धमाकेदार एंट्री होगी. यह भी कहा जा रहा था कि निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत को संभाल सकते हैं. हालांकि जेडीयू ने कभी भी इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. निशांत कुमार ने अपना रुख साफ कर दिया है. जाहिर है निशांत कुमार के इस बयान के बाद उन तमाम अटकलों पर विराम जाएगा कि वह राजनीति में आएंगे या नहीं.
Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
July 26, 2024, 23:45 IST