/
/
/
हरियाणा चुनाव: क्या कुमारी शैलजा BJP में होंगी शामिल, खड़गे क्यों नहीं कर रहे हैं प्रचार? इन खबरों की क्या है सच्चाई, जान लें
नई दिल्ली: हरियाणा चुनाव में प्राचार अभियान अपने चरम पर है. लेकिन कांग्रेस में सिर फुटव्वल जारी है. शीर्ष नेता आपस में तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं. कुमारी शैलजा को लेकर भारतीय जनता पार्टी में जाने की अफवाह जोरों पर है. इस बीच खबर यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा के बिना चुनाव प्रचार नहीं करना चाहते हैं. वैसे तो खड़गे की आज होने वाली दोनों रैली कांग्रेस ने उनके खराब स्वास्थ्य की वजह बताई है, लेकिन कहानी इतनी आसान नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक कल शाम शैलजा ने खड़गे से मुलाकात की और अपनी नाराजगी जाहिर की. उसके बाद हो खड़गे ने आज दलित नेता शैलजा के इलाके में जाना कैंसल कर दिया. खड़गे दलित नेता शैलजा के इलाके में बिना उनके रैली कर खराब संदेश नहीं देना चाहते थे. जल्दी ही शैलजा की नाराजगी दूर कर रैली करेंगे खड़गे.
BJP ज्वाइन करने पर क्या बोलीं शैलजा?
कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा की न्यूज 18 के साथ सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंनों न्यूज 18 के साथ खुलकर बात की. उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि वह BJP ज्वाइन कर रही हैं या नहीं. उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस में ही हूं भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं. जो लोग डरे हुए हैं वो इस तरह की झूठी खबरे फैला रहे हैं.’
जब उनसे पूछा गया कि क्या क्या वजह है की आज अभी तक आपने चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया? तो उन्होंने कहा कि ‘टिकट बंटवारे के बाद सभी उम्मीदवार बिजी थे अब प्रोग्राम बन रहे हैं जल्दी ही आपको चुनाव प्रचार में मिलूंगी. हम हरियाणा में बड़े मार्जिन से जीत दर्ज कर रहे हैं और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बना रहे है.’ जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस सरकार बनने में कामयाब हुई तो सीएम कौन होगा? कुमारी शैलजा, भूपिंदर सिंह हुड्डा या रणदीप सुरजेवाला? तो उन्होंने कहा सीएम का फैसला आला कमान करेगा.
Tags: Haryana election 2024, Mallikarjun kharge
FIRST PUBLISHED :
September 23, 2024, 13:17 IST