मुंबई: पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव में जनता ने ऐतिहासिक जनादेश देकर अपना फैसला दे दिया है कौन असली शिवसेना है और असली एनसीपी है। शाह ने कहा कि जनता ने बता दिया है महाराष्ट्र की जनता ने निर्णय कर दिया है कि असली शिवसेना और असली एनसीपी कौन है। शाह ने कहा कि जन-धन खातों का मजाक उड़ाने वाले राहुल बाबा, मोदी जी के प्रयासों के कारण एक ही क्लिक में महाराष्ट्र के 10 लाख लाभार्थियों के इन्हीं खातों में पीएम आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त पहुंची है। शाह ने कहा जनता सहकारी बैंक केवल एक बैंक नहीं, बल्कि एक परिवार है।
भगवा गमछा में दिखाई दिए कांग्रेस के पूर्व विधायक धंगेकर, क्या महाराष्ट्र के पुणे लगेगा पार्टी को झटका?
दो पार्टियां टूटी थीं
शिवसेना और एनसीपी जून 2022 और जुलाई 2023 में विभाजित हो गए, जिसमें दोनों दलों का एक-एक गुट बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी में शामिल हो गया। नवंबर 2024 में हुए चुनावों में महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतीं, जबकि उद्धव ठाकरे और शरद पवार के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) का प्रदर्शन खराब रहा। महायुति की सरकार बनी जिसमें बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने और शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनाए गए। तीनों दल मिलकर प्रदेश में सरकार चला रहे हैं।
सबसे ज्यादा फायदा महाराष्ट्र को
शाह ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाख परिवारों को अपना पहला घर मिला है। उन्होंने कहा आगे कहा कि यदि कोई एक राज्य है, जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबसे अधिक मकान मिले हैं, तो वह महाराष्ट्र है। आवास के अलावा, प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक घर में शौचालय हो, जिससे उनके आत्मसम्मान की रक्षा हुई है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2029 तक इस योजना के तहत कुल पांच करोड़ घर बनाए जाएंगे, जिनमें से 3.80 करोड़ मकानों का आवंटन पहले ही हो चुका है। कार्यक्रम में शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राजग सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही ‘पीएमएवाई’ का दूसरा चरण शुरू कर दिया गया।