Last Updated:
DoPT new order- कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के नए आदेश से केन्द्रीय कर्मियों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. अब एलटीसी के तहत वंदेभारत एक्सप्रेस, तेजस और हमसफर से सफर कर सकेंगे. ये 230 रूटों पर चलती हैं.
नई दिल्ली. केन्द्रीय कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) के तहत कई और लग्जरी ट्रेनों में सफर करने का मौका मिलेगा. इसके तहत कर्मचारी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत, तेजस और हमसफर में परिवार के साथ यात्रा कर सकेंगे. पहले इनके पास मेल, एक्सप्रेस के अलावा कुछेक प्रीमियम ट्रेनों का विकल्प था. लेकिन 230 और प्रीमियम ट्रेनें शामिल हो गयी हैं. यह फैसला कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने लिया है.
भारतीय रेलवे द्वारा देशभर में 10000 से अधिक ट्रेनें चलाई जाती हैं. इसमें मेल-एक्सप्रेस के अलावा प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं. अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ प्रीमियम ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन में मिलता रहा है, इसके अलावा मेल-एक्सप्रेस से सफर करने का ही रास्ता होता था. लेकिन अब सभी प्रीमियम ट्रेनों में सफर कर सकेंगे. राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों की संख्या केवल 52 है. इसलिए एलटीसी के सफर प्रीमियत ट्रेनों के विकल्प बहुत कम थे. लेकिन अब 230 और प्रीमियम ट्रेनों के शामिल होने के बाद यह संख्या 282 पहुंच गयी है.
अधिकारी बोले-कर्मियों और रेलवे दोनों काे फायदा
इस संबंध में रेल मंत्रालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने कहा कि इससे केन्द्रीय कर्मियों और रेलवे दोनों को फायदा होगा. जहां कर्मियों के पास प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने के बहुत सारे विकल्प मिलेंगे, वहीं, रेलवे के राजस्व में भी इजाफा होगा. इस तरह भविष्य में केन्द्रीय कर्मचारी प्रीमियम ट्रेनों( वंदेभारत) से सीधा श्रीनगर जा सकेंगे.
प्रीमियम ट्रेनों में सबसे ज्यादा संख्या वंदेभारत एक्सप्रेस की
मौजूदा समय दौड़ रही प्रीमियम ट्रेनों में सबसे ज्यादा संख्या वंदेभारत एक्सप्रेस की है. 136 रूटों पर दौड़ रही हैं. सबसे ज्यादा वंदेभारत ट्रेन नॉर्दर्न रेलवे जोन में 22 चल रही हैं. वहीं दूसरा नंबर हमसफर एक्सप्रेस की 72 है. राजधानी एक्सप्रेस 36, तेजस राजधानी 14 , शताब्दी 42, तेजस सिटिंग आठ, गतिमान एक्सप्रेस दो रूटों पर चल रही हैं.
इन रूटों पर दौड़ रही हैं प्रीमियम ट्रेनें
मौजूदा समय सबसे पसंदीदा ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस है, जो पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर ( असम में चल रही है) सभी राज्यों में चल रही है. ज्यादातर बड़े शहर वंदेभारत से कवर हो रहे हैं. कई शहरों में सुबह और शाम दोनों समय वंदेभारत चल रही है. वहीं हमसफर भी एक्सप्रेस देश के ज्यादातर राज्यों में चल रही है. तेजस तेजस सिटिंग वाली आठ और तेजस राजधानी 14 शहरों प्रमुख शहरों के बीच चल रही हैं. इस तरह कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के नए फैसले से केन्द्रीय कर्मियों की बल्ले-बल्ले हो गयी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 16, 2025, 19:12 IST