Delhi Election 2025 LIVE: दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने आज प्रेस कॉफ्रेंस में दिल्लीवालों को एक और तोहफा दिया है. उन्होंने पानी के बील को लेकर जनता को खुशखबरी दी है.
Delhi Election 2025 LIVE: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पानी का बिल माफ करने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिनका भी पानी का बिल गलत आया है उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके पानी के बिल को सरकार बनते ही माफ कर दूंगा. पंजाब की महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया है, अब दिल्ली वालों को कह रहे है कि 2100 देंगे, ये झूठे वादे करते हैं. हम गुरदासपुर पंजाब से आये हैं, बार्डर पर सभी लोग गरीब वादे पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं.’
,
दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है. इस मैदान तीनों प्रमुख पार्टियां आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गया है. शुक्रवार को एक वर्चुअल रैली में दिल्ली के 10 साल के सरकार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 साल से आप-दा हावी है. इसे बचाना होगा. भाजपा ने अपने एक्स अकाउंट पर बकायदा पोस्टर भी जारी किया है. वहीं, दिल्ली चुनाव में भाजपा का ‘बंटोगो तो कटोगे’ का पोस्टर दिखने लगा है. इसपर पलटवार करते हुए आप ने नारा लगाया है- इसबार न तो बंटेंगे और ना ही कटेंगे.
,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजधानी में कई कल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने दिल्लीवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने वाली परियोजनाओं में सबसे प्रमुख है झुग्गी पुनर्वास परियोजना का उद्घाटन किया. इसके तहत झुग्गीवासियों को अशोक विहार में स्थित 1,675 फ्लैट सौंपे गए. इस परियोजना का नाम ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ रखा गया है. सरकार ने बताया कि फ्लैट के निर्माण पर खर्च किए गए प्रत्येक 25 लाख रुपये के लिए, लाभार्थियों को कुल राशि का 7% से कम भुगतान करना होगा, जिसमें 1.42 लाख रुपये नाममात्र योगदान और पांच साल के रखरखाव के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं.
January 4, 2025, 14:34 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये का शीश महल बनाया- केजरीवाल पर अमित शाह
Delhi Election 2025 LIVE: राजनीति में आए तब कहते थे कि हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे. आज 50 हजार गज में दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये का अपने लिए शीश महल बनाया…, केजरीवाल जी… आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना पड़ेगा.
January 4, 2025, 14:34 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये का शीश महल बनाया- केजरीवाल पर अमित शाह
Delhi Election 2025 LIVE: राजनीति में आए तब कहते थे कि हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे. आज 50 हजार गज में दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये का अपने लिए शीश महल बनाया…, केजरीवाल जी… आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना पड़ेगा.
January 4, 2025, 14:32 (IST)
Delhi Election 2025 LIVE: भ्रष्टाचार को लेकर अमित शाह का केजरीवाल पर तगड़ा अटैक
दिल्ली चुनाव 2025: गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘शराब घोटाला किया, मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर भ्रष्टाचार किया, दवाओं के नाम पर घोटाला किया, सीसीटीवी के नाम पर घोटाला किया, बस खरीद में घोटाला किया और सबसे बड़ा घोटाला निजी सुविधाओं के लिए, अपना शीशमहल बनाने के लिए किया.’
January 4, 2025, 14:21 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: BJP ने बेहद संतुलित लिस्ट निकाली है- वीरेंद्र सचदेवा
Delhi Election 2025 LIVE: दिल्ली में भाजपा ने आज अपनी पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान आया है. उन्होंने कहा, ‘बेहद संतुलित लिस्ट निकाली गई है. इसमें अनुभव भी है, आज हमने 29 कमल के फूल दिल्ली की जनता को दे दिए हैं.’ रमेश बिधूड़ी और प्रवेश शर्मा को कंफर्ट जोन से बाहर निकालने के सवाल पर भाजपा ने कहा, ‘दोनों संगठन के व्यक्ति हैं. मंत्री के तौर पर भी काम किया है विधायक के तौर पर भी काम किया है. उनका अनुभव चुनाव में काम आएगा.’ सीटिंग विधायक के टिकट कटने पर बोला ये तो रोटेशन है. जो चुनाव लड़ रहे हैं, वो संगठन के काम नहीं करते, जो चुनाव नहीं लड़ रहे उन्हें संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.’
January 4, 2025, 13:36 (IST)
Delhi Election 2025 LIVE: नई दिल्ली सीट पर दिखेगा दिलचस्प जंग
दिल्ली चुनाव 2025: भाजपा की पहली लिस्ट जारी हो गई है. इस सूची में 29 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद परवेश वर्मा को मैदान में उतारा गया है. परवेश वर्मा पूर्व सांसद हैं. इसी सीट से कांग्रेस ने अपने दिग्गज संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा हैं. संदीप दीक्षित पूर्व सांसद और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं.
January 4, 2025, 12:31 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल- अमित शाह
Delhi Election 2025 LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लक्ष्मीबाई नगर में सुषमा भवन एवं वेटनरी सेंटर उद्घाटन किया. एनडीएमसी ने सुषमा भवन का निर्माण किया है. ये हॉस्टल कामकाजी महिलाओं के लिए बनाया गया है. गृहमंत्री के साथ दिल्ली के LG वीके सक्सेना, नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत चहल भी मौजूद हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले बांसुरी जी मुझे आयुष्मान भारत के फायदे को लेकर दिल्ली की जनता को वंचित रखे जान की बात बताई थीं. तब मैंने उनसे कहा था कि सुषमा जी के नाम का वर्किंग वुमन हॉस्टल बनने जा रहा हूं. मैं इसका उद्घाटन बांसुरी जी के हाथों से कराना चाहता हूं.
January 4, 2025, 12:11 (IST)
Delhi Election 2025 LIVE: पानी के बिल को लेकर टेंशन ना ले जनता- केजरीवाल
दिल्ली चुनाव 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्लीवालों को एक और खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि जिनके भी पानी के बिल गलत आए हैं, उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है.उन्होंने कहा, ‘मैं आज कहता हूं जिन लोगो के पानी के बिल ज्यादा है या गलत है बिल भरने की जरुरत न है. हमारी सरकार बनेगी में सबके बिल माफ करवा दूंगा.’ उन्होंने कहा कि दिल्ली मे हमारी सरकार 10 साल से फ्री पानी दे रही है, लेकिन जब में जेल गया इन लोगो ने क्या किया पता न लोगो के हजारों लाखो के बिल आने लगे हैं. हमारे दिल्ली के लोग दुखी हो हम ये बर्दाश्त न कर सकते.
January 4, 2025, 12:01 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: आम आदमी पार्टी ने 1000 रुपए देने के झूठे आश्वासन दिया था, कांग्रेस नेता
Delhi Election 2025 LIVE: कांग्रेस भी केजरीवाल पर जमकर बरस रही है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा हमला बोलते हुए कहा- ये जो नेता अपनी मां -पिता और बच्चों के नाम पर झूठ बोल सकता है वो दिल्ली वासियों के साथ वायदा निभाएगा? आज की सियासत में सबसे बड़ा ये फर्जीवाड़ा कर रहा है. पंजाब की महिलाओं को पिछले साल से फर्जीवाड़ा कर रहा है , क्योंकि आम आदमी पार्टी ने 1000 रुपए देने के झूठे आश्वासन दिया था. वो उस वक्त कहता था कि मैं IRS अधिकारी रहा हूं, मैं जनता हूं पंजाब के लिए कैसे विकास करूंगा. आज पंजाब की सभी संस्थाएं और वहां के पानी, सड़कों का बुरा हाल है. केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा- इसका नाम “केजरीवाल” नाम नहीं, बल्कि “फर्जीवाल” होना चाहिए. मैंने पिछली बार भी मैने इसे राष्ट्र विरोधी इंसान भी कहा था. कल मैं कांग्रेस पार्टी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा.
January 4, 2025, 11:57 (IST)
Delhi Election 2025 LIVE: SC-ST-OBC को हक हमने दिया
दिल्ली चुनाव 2025: पहले की सरकारों ने SC-ST-OBC की आवश्यकताओं की ओर ध्यान नहीं दिया. गांव से पलायन होता रहा, गरीबी बढ़ती रही, गांव और शहर के बीच की खाई बढ़ती रही. जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है। जो इलाके दशकों से विकास से वंचित थे, अब उन्हें बराबरी का हक मिल रहा है.
January 4, 2025, 11:52 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: 2024 में भारत में ग्रामीण गरीबी घटकर 5 प्रतिशत से भी कम ऱह गई है- पीएम
Delhi Election 2025 LIVE: ग्रामीण भारत महोत्सव में पीएम- ‘कृषि के अलावा भी हमारे गांव में अलग अलग तरह के पारंपरिक कला और कौशल से जुड़े हुए कितने ही लोग काम करते हैं. रूरल इकोनॉमी और लोकल इकोनॉमी में इनका बड़ा योगदान रहा है, लेकिन पहले इनकी भी उपेक्षा हुई. अब हम उनके लिए पीएम विश्वकर्मा योजना चला रहा हैं. ये योजना देश के लाखों विश्वकर्मा साथियों को आगे बढ़ने का मौका दे रही है. अभी कल ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार 2012 में भारत में ग्रामीण गरीबी करीब 26 प्रतिशत थी। जबकि 2024 में भारत में ग्रामीण गरीबी घटकर 5 प्रतिशत से भी कम हो गई है.’
January 4, 2025, 11:50 (IST)
Delhi Election 2025 LIVE: पीएम फसल बीमा योजना को दी मंजूरी- पीएम
दिल्ली चुनाव 2025: ग्रामीण भारत महोत्सव में पीएम मोदी ने कहा कि गांव के हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां बनाई हैं. दो-तीन दिन पहले ही कैबिनेट ने ‘पीएम फसल बीमा योजना’ को एक वर्ष अधिक तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है. दुनिया में DAP का दाम बढ़ रहा है, आसमान छू रहा है, लेकिन हमने निर्णय किया कि हम किसान के सिर पर बोझ नहीं आने देंगे और सब्सिडी बढ़ाकर DAP का दाम स्थिर रखा है. हमारी सरकार की नीयत, नीति और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा से भर रहे हैं.
January 4, 2025, 11:48 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: मेरे मन में गांव, गरीब की सेवा का संकल्प, ग्रामीण भारत महोत्सव में पीएम मोदी
Delhi Election 2025 LIVE: पीएम मोदी ने भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज गांबों में तेजी से विकास हो रहा है. ये आयोजन विकास का ही प्रतिक है. मेरे मन में गांव, गरीब की सेवा का संकल्प. ग्रामीणों का विकास बहुत जरूरी है.
January 4, 2025, 11:35 (IST)
Delhi Election 2025 LIVE: अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पंजाब भाजपा महिला का विरोध
दिल्ली चुनाव 2025: दिल्ली की जनता के पास जाने के लिए केजरीवाल के पास कोई मुद्दा कोई एजेंडा नहीं है. भाजपा महिला प्रकोष्ठ का दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल के घर बाहर प्रदर्शन कर रही है. महिलाओं ने मीडिया से बाद करते हुए कहा कि ‘जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया है, अब दिल्ली वालों को कह रहे है कि 2100 देंगे, ये झूठे वादे करते हैं. हम गुरदासपुर पंजाब से आये हैं, बार्डर पर सभी लोग गरीब वादे पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं.’ भाजपा महिला प्रकोष्ठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों, किसान, युवा एवं महिला के लिए 10 वर्ष पल-पल लगाया है. आगे भी उनके जीवन को सशक्त करने में वचनबद्ध हैं.
January 4, 2025, 11:15 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द किया
Delhi Election 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव से पहले रेवड़ी की घोषणा हो रही है. आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना लेकर आई है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने भी झुग्गी में रहने वाले लोगों को 1675 फ्लैट आवंटित किया. आज शनिवार को दिल्ली भाजपा का प्रेस कॉन्फ्रेस होने वाला था. इस चुनाव में महिलाओं से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा होने वाली थीं. हालांकि, किसी कारणवश कैंसिल हो गई.
January 4, 2025, 08:55 (IST)
Delhi Election 2025 LIVE: बहाने नहीं , बदलाव चाहिए, दिल्ली में बीजेपी सरकार चाहिए
दिल्ली चुनाव 2025: गुरुवार से ही दिल्ली की राजनीति गरमाती नजर आ रही है. गुरुवार को भाजपा के प्रवक्ता आरपी सिंह की उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के साथ दिल्ली में कई जगहों पर पोस्टर दिखी. जिस पर लिखा है, ‘इस बार ना बटेंगे ना कटेंगे.’ उसके बाद आज यानी कि शनिवार को दिल्ली में भाजपा ने एक और पोस्टर शेयर किया है. दिल्ली में बीजेपी का एक और नारा- बहाने नहीं , बदलाव चाहिए, दिल्ली में बीजेपी सरकार चाहिए.
January 4, 2025, 08:48 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: पीएम मोदी ने दिल्ली में किया वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास
Delhi Election 2025 LIVE: शुक्रवार को पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता को विकास की सौगात दी. पीएम मोदी ने नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-II क्वार्टर और नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास किया. इस कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के सम्मान में रखा गया है. इस कॉलेज का निर्माण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारने और युवा पीढ़ी को नई दिशा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
January 4, 2025, 08:45 (IST)
Delhi Election 2025 LIVE: बीजेपी पर आप का निशाना, कहा- दिल्ली की जनता को गालियां दी!
दिल्ली चुनाव 2025: BJP ने दस साल में दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया, इन्होंने लोगों को मकान नहीं दिए बल्कि झुग्गीवालों को उजाड़ दिया. मोदी जी दस साल में केवल तीन कॉलेजों का शिलान्यास कर पाये जबकि AAP ने 22,000 से ज़्यादा क्लासरूम बनवा दिए. मोदी जी, आपदा दिल्ली में नहीं बल्कि BJP में आई हुई है. जिन कामों को आपने आपदा कहा, उन्हें जनता आशीर्वाद कहती है.
Delhi Election 2025 LIVE: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पानी का बिल माफ करने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिनका भी पानी का बिल गलत आया है उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके पानी के बिल को सरकार बनते ही माफ कर दूंगा. पंजाब की महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया है, अब दिल्ली वालों को कह रहे है कि 2100 देंगे, ये झूठे वादे करते हैं. हम गुरदासपुर पंजाब से आये हैं, बार्डर पर सभी लोग गरीब वादे पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं.’
दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है. इस मैदान तीनों प्रमुख पार्टियां आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गया है. शुक्रवार को एक वर्चुअल रैली में दिल्ली के 10 साल के सरकार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 साल से आप-दा हावी है. इसे बचाना होगा. भाजपा ने अपने एक्स अकाउंट पर बकायदा पोस्टर भी जारी किया है. वहीं, दिल्ली चुनाव में भाजपा का ‘बंटोगो तो कटोगे’ का पोस्टर दिखने लगा है. इसपर पलटवार करते हुए आप ने नारा लगाया है- इसबार न तो बंटेंगे और ना ही कटेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजधानी में कई कल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने दिल्लीवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने वाली परियोजनाओं में सबसे प्रमुख है झुग्गी पुनर्वास परियोजना का उद्घाटन किया. इसके तहत झुग्गीवासियों को अशोक विहार में स्थित 1,675 फ्लैट सौंपे गए. इस परियोजना का नाम ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ रखा गया है. सरकार ने बताया कि फ्लैट के निर्माण पर खर्च किए गए प्रत्येक 25 लाख रुपये के लिए, लाभार्थियों को कुल राशि का 7% से कम भुगतान करना होगा, जिसमें 1.42 लाख रुपये नाममात्र योगदान और पांच साल के रखरखाव के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं.