होमन्यूज़इंडियाकेंद्र के नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा के लिए बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पास, BJP ने जताया विरोध
West Bengal Assembly: टीएमसी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया. जिसमें तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा की मांग की गई. इस प्रस्ताव का भाजपा सदस्यों ने विरोध किया.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Mayank Tiwari | Updated at : 02 Aug 2024 12:14 AM (IST)
पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक (फाइल फोटो)
West Bengal Assembly: पश्चिम बंगाल विधानसभा ने गुरुवार (1 अगस्त) को एक प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार से देश में भारतीय दंड विधान (आईपीसी) और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की जगह लागू किए गए नए कानूनों की समीक्षा करने की मांग की. विपक्षी दल बीजेपी के सदस्यों ने प्रस्ताव की आलोचना करते हुए तर्क दिया कि यह सदन के समय की बर्बादी है, क्योंकि नये कानून पहले ही लागू हो चुके हैं. बंगाल के कानून मंत्री मोलॉय घटक ने चर्चा के दौरान कहा कि इन तीन नए कानूनों के खिलाफ कई सवाल उठाए जा रहे हैं.
भाजपा के सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सदस्यों के इस दावे को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया कि नये कानून “कठोर और जनविरोधी” हैं. इस दौरान राज्य के कानून मंत्री मलय घटक और तृणमूल कांग्रेस के अन्य सदस्यों द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर दो दिवसीय चर्चा के बाद सदन ने इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया.
केंद्र सरकार नए कानूनों को फिर से करें समीक्षा
इस प्रस्ताव में पश्चिम बंगाल सरकार के माध्यम से केंद्र से आग्रह किया गया कि वह सुशासन के हित में न्यायविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों के आम सहमति वाले विचारों को विकसित करने और मौलिक अधिकारों और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों की रक्षा के लिए नये कानूनों की समीक्षा करे. दरअसल, तीन नये आपराधिक कानून – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम क्रमशः भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेते हुए एक जुलाई से पूरे देश में लागू हो गए.
संसद में विधेयक पारित होने से पहले ममता बनर्जी से ली गई थी राय- शुभेंदु अधिकारी
हालांकि, इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि संसद में विधेयक पारित होने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित हितधारकों की राय ली गई थी. उन्होंने कहा कि बनर्जी ने नवंबर 2023 में इस मामले पर केंद्र सरकार को पत्र के माध्यम से अपनी राय, सुझाव और आपत्तियां भेजी थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि नये कानूनों को लागू करने से पहले अत्यधिक सावधानी बरती जानी चाहिए और सभी हितधारकों से परामर्श किया जाना चाहिए.
गृहमंत्री ने दिसंबर 2023 के दूसरे हफ्ते CM बनर्जी को पत्र का दिया था जवाब
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने दिसंबर 2023 के दूसरे सप्ताह में बनर्जी के पत्र का जवाब दिया था. अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने संविधान में दी गई समवर्ती सूची के तहत निहित शक्तियों के तहत तीन कानून बनाए और इस तरह प्रस्ताव और इस पर चर्चा का मतलब विधानसभा का बहुमूल्य समय बर्बाद करना था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में CBI की बड़ी कार्रवाई, NBCC के DGM ने लद्दाख प्रोजेक्ट के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत, अरेस्ट
Published at : 02 Aug 2024 12:14 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘मुगल 330 साल भारत में रहे, मुस्लिम न होते तो…’, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद का BJP पर निशाना
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अनुप्रिया पटेल ने बढ़ा दी योगी सरकार की टेंशन, एक पोस्ट से मचेगा सियासी तूफान?
बंपर ओपनिंग मिलने के बावजूद ‘बैड न्यूज’ की हालत खराब, 14वें दिन इतनी घट गई कमाई
‘एमएस धोनी को बनाओ…’, CSK ने रखी BCCI के सामने अनोखी डिमांड; काव्या मारन विरोध में उतरीं
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
नजीब जंगformer Delhi LG