केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक सम्मान समारोह के रुप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने परिसर के सभी प्राध्यापकों का सम्मान व पूजन अर्चन किया। कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखे
.
दीप प्रज्जवलन कर परिसर के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभारी निदेशक प्रोफेसर सुबोध शर्मा ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अमूल्य है और हमें अपने छात्रों को प्रेरित करना है कि वे भविष्य में देश के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे तथा अपने जीवन को भी संवारेंगे। परिसर में समस्त प्राध्यापकों ने छात्रों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं।
कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 प्राप्त प्रो. नीलाभ तिवारी को साहित्य, वस्त्र भेंट कर शुभकामनाएं दी।
प्रोफेसर नीलाभ तिवारी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर के प्रोफेसर नीलाभ तिवारी को इस वर्ष का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार उन्हें 5 सितंबर(गुरूवार) को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा दिया गया। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीनिवास वरखेड़ी ने उन्हें साहित्य, वस्त्र भेंट कर शुभकामनाएं प्रदान की ।
उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पहली बार नीलाभ तिवारी को यह पुरस्कार विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को आकार देने, आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने और संस्कृत अध्ययन में अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए दिया गया।