होमन्यूज़इंडियाकुवैत अग्निकांड में मारे गए केरलवासियों के परिवारों को दिए जाएंगे 5-5 लाख रुपये, सीएम पिनराई विजयन का ऐलान
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आज सुबह मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक में यह फैसला लिया है.
By : पीटीआई-भाषा (एजेंसी) | Updated at : 13 Jun 2024 02:56 PM (IST)
कुवैत अग्निकांड के 19 पीड़ित परिवारों को 5 लाख रुपये देगी केरल सरकार ( Image Source :PTI )
केरल सरकार ने कुवैत अग्निकांड में मारे गए केरलवासियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का गुरुवार (13 जून, 2024) को निर्णय किया.
दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 49 विदेशी मजदूरों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए. खबरों के अनुसार, मृतकों में 40 भारतीय हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आज सुबह मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक में यह फैसला लिया है.
बयान में कहा गया कि सरकार को मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में केरल के 19 लोगों की मौत हुई है.
इसमें बताया गया कि मंत्रिमंडल ने इस हादसे में घायल हुए लोगों को भी एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का निर्णय किया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में यह भी बताया गया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज और मृतकों के शव वापस भारत लाने के प्रयासों में समन्वय के लिए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज को तत्काल कुवैत भेजने का निर्णय लिया गया.
बयान के मुताबिक, प्रसिद्ध भारतीय व्यापारी एम ए यूसुफ अली और रवि पिल्लई ने मुख्यमंत्री को यह बताया कि वे इस हादसे में मारे गए प्रत्येक केरलवासी के परिवार को क्रमशः पांच लाख रुपये और दो लाख रुपये की सहायता देंगे.
बयान में बताया गया कि ‘एनओआरकेए’ के माध्यम से उन्हें यह आर्थिक मदद दी जाएगी और घटना में मारे गए राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को, दोनों व्यापारियों की मदद से 12 लाख रुपये मिलेंगे. इस बीच इस हादसे में मारे गए लगभग 40 भारतीयों के शवों की शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह बृहस्पतिवार को कुवैत पहुंचे.
Published at : 13 Jun 2024 02:56 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
NEET रिजल्ट को लेकर बंगाल में बवाल, AIDSO का कोलकाता में प्रदर्शन, सरकार ने कहा- नहीं हुआ पेपर लीक
सीमा का पाकिस्तानी पति आएगा भारत, गुलाम हैदर कर रहा वीजा का इंतजाम, मोदी-योगी से कर दी बड़ी मांग
सनी लियोनी की परफॉर्मेंस पर केरल यूनिवर्सिटी ने लगाई रोक
कौन लोग नहीं कर सकते ब्लड डोनेट, क्या है इसके पीछे का कारण
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
हेमंत झा