कासगंज की गंजडुण्डवारा पुलिस ने SOG और सर्विलांस टीम की मदद से एक वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। साथ ही 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 9 मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल की चाबियां बरामद की है।
.
कासगंज जिले में काफी दिनों से लोगों की बाइक चोरी हो रही थी। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने वाहन चोरों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया था। जिसमें SOG, सर्विलांस और थाना गंजडुंडवारा पुलिस की टीम शामिल थी। आज टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोरों के नाम बन्टी पुत्र दूरन सिंह, आरिफ पुत्र दौलत शेर और प्रमोद पुत्र छत्रपाल है। तीनों थाना सुन्नगड़ी क्षेत्र के रहने वाले है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने इन चोरों से चोरी की 9 मोटरसाइकिल, 1 चोरी का मोबाइल फोन और चाबियां बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों चोरों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार चोरों के खिलाफ पहले से भी कासगंज के थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।