कहां से आ रहीं प्लेन को बम से उड़ाने की धमकियां, खुफिया एजेंसियों से लगा लिया पता, अब होगा कठोर एक्शन
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर उड़ानों को बम से उड़ाने की कई धमकियां मिलने के कुछ दिनों बाद, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने लंदन और जर्मनी के आईपी पतों पर धमकियां पोस्ट करने के लिए आईपी पतों का पता लगाया है. इस हफ्ते भारत की एयरलाइन्स की 20 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. सोमवार को भारत की एयरलाइन्स की तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं और मंगलवार को 10 अन्य उड़ानों को इसी तरह की धमकियां मिलीं. जबकि एक दिन बाद कम से कम छह ऐसी धमकियां मिलीं.
ये सभी धमकियां सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के जरिए आईं और सुरक्षा जाच के बाद उन्हें फर्जी घोषित कर दिया गया. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा कि जब केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इस पर काम करना शुरू किया, तो उन्होंने सबसे पहले एक्स से उन आईपी पतों को बताने के लिए कहा, जहां से ये सभी पोस्ट जेनरेट किए गए थे. उन्होंने सभी खातों को बंद करने के लिए भी कहा. खुफिया विभाग को जो शुरुआती रिपोर्ट मिली है और उसमें बताया गया है कि तीन अलग-अलग हैंडल से इन धमकियों को पोस्ट किया गया था.
VPN का इस्तेमाल
इन तीन हैंडल में से, उन्होंने दो आईपी पतों का पता लगाया है. इनमें से एक लंदन और दूसरा जर्मनी के दो सामान्य आईपी हैं. सूत्रों ने बताया कि यूजर्स ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क या VPN का उपयोग करने के बाद ट्वीट किया है. VPN इंटरनेट पर डिवाइस और रिमोट सर्वर के बीच एन्क्रिप्टेड कनेक्शन होता है. जिसका मकसद किसी की ऑनलाइन पहचान को छिपाना होता है. दूसरे हैंडल के विवरण का अभी भी इंतजार है. सूत्रों ने बताया कि जवाब मिलने के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने एक्स से कुछ और विशिष्ट जानकारी साझा करने को कहा है और वे उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.
जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी बस जाने ही वाली है! भारत के खिलाफ पैंतरे से भी नहीं बचेंगे, कब शुरू होगा The Endgame शो?
नियम और सख्त होंगे
इस महीने अब तक आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने बम धमकियों से जुड़ी सात घटनाओं पर कार्रवाई की है. गहरी छानबीन और निरीक्षण के बाद सभी धमकियों के फर्जी होने की पुष्टि हुई. इन झूठी चेतावनियों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है, ताकि ऐसे दुरुपयोग के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें और यात्रियों और एयरपोर्ट संचालन की सुरक्षा को बनाए रखा जा सके. इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे नियमों को और सख्त बनाने के उपायों पर विचार कर रहे हैं, ताकि ऐसी धमकियों के पीछे रहने वालों को कड़ी सजा मिल सके.
Tags: Air india, Air India Express, Air India Flights, Bomb Blast
FIRST PUBLISHED :
October 17, 2024, 21:55 IST