कन्नौज जिले के हसेरन कस्बे में सोमवार बीती रात चोरों ने एक घर की खिड़की तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय घर के सदस्य छत पर सो रहे थे। सुबह जब उन्होंने घर में सामान बिखरा हुआ देखा, तो उनके होश उड़ गए।
.
यह घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बे की है। जहां के निवासी नीरज मिश्रा अपने परिवार के साथ घर की छत पर सो रहे थे। रात में किसी समय चोर मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर घर में घुस गए। कमरे में रखे बक्से और सेफ के ताले तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए।
चोरी में करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ
मंगलवार सुबह जब परिवार के लोग जागे, तो घर का सामान बिखरा हुआ देखकर वे हैरान रह गए। नीरज मिश्रा ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घर के पीछे टूटा हुआ बक्सा और कुछ सामान पुलिस को मिला। चोरों की तलाश के लिए पुलिस कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
नीरज मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि चोरों ने उनके घर से सोने का एक हार, एक जोड़ी चूड़ी, चार अंगूठियां, कमर की दो पेटी, मंगलसूत्र, एक जोड़ी बाली, दो टॉप्स, दो जोड़ी पायल और 65,700 रुपए नकद चोरी कर लिए। उन्होंने अनुमान लगाया कि इस चोरी में करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।