कानपुर के चकेरी इलाके में हत्या के प्रयास का मुकदमा वापस न लेने पर आरोपी ने अपने नाबालिग चार साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को बीच रास्ते में रोका। इसके बाद कमर में कट्टा लगाकर धमकी दी। वहां पर मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। वहीं
.
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास में मामला दर्ज किया था। जैद ने बताया कि शुक्रवार की शाम को वह किसी काम से जा रहा था। तभी रास्ते में कृष्णा नगर में आरोपी आयुष के साथी ने अपने चार नाबालिग दोस्तों के साथ आया और जैद की कमर में कट्टा लगाकर धमकाने लगा। इस पर राहगीरों ने देखा तो आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ा और कृ़ष्णा नगर चौकी ले आई।
मेरा नहीं है आशु भाइया ने हाथ में दे दिया था
इस मामले में एक आरोपी का 12 सेकेंड का वीडियो सामने आया है जिसमें वो कट्टे के साथ दिखाई दे रहा है भीड़ पूछ रही कि यह किसका है तो आरोपी कह रहा है कि मेरा नहीं है वो आशू भाइया ने मेरे हाथ में दे दिया था। इंस्पेक्टर चकेरी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैे। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।