कटनी जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने नई पहल शुरू की है। विभाग ने छात्रों की नियमित उपस्थिति और बेहतर जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष दिनचर्या चार्ट तैयार किया है।
.
बिलहरी मेले से इस अभियान की शुरुआत की गई, जहां लगभग 2,000 अभिभावकों को दिनचर्या चार्ट दिए गए। ये चार्ट न केवल बच्चों की दैनिक गतिविधियों को व्यवस्थित करने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें कक्षा में सक्रिय भागीदारी, ध्यानपूर्वक श्रवण और सहयोग की भावना विकसित करने में भी सहायक होगा।
डाइट कटनी के वरिष्ठ व्याख्याता राजेंद्र असाटी ने अभिभावकों से संवाद के दौरान कहा कि शिक्षा, राष्ट्र निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण है। उन्होंने कहा कि शिक्षक, अभिभावक और छात्र मिलकर देश का भविष्य तय करेंगे।
इस शैक्षिक जागरूकता अभियान को सफल बनाने में डीआरजी मंगलदीन पटेल, माध्यमिक शाला बड़खेरा के प्रधानाचार्य सुरेश चौरसिया, उमाकांति शर्मा, सरस्वती कोरी, नीति निगम, कृष्णा शर्मा, निकिता गड़ारी, केंद्र कुमारी और राहुल चौरसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विभाग ने अभिभावकों को घर में रीडिंग कॉर्नर बनाने की सलाह दी, जो बच्चों में पठन-पाठन की आदत को बढ़ावा देगी।