Delhi Chunav 2025: ओखला से अरीबा, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ, कांग्रेस ने जारी की 16 कैंडिडेट की चौथी लिस्ट
Last Updated:
Congress Candidate List: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों में से अब तक 63 पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस उम्मीदवारों की इस चौथी सूची में हालांकि कुल 16 नाम हैं. वहीं एक सीट पर उसने अपना उम्मीदवार बदल दिया है.
हाइलाइट्स
- कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की.
- ओखला से अरीबा खान और पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को टिकट.
- दिल्ली विधानसभा की 70 में से 63 सीटों पर उम्मीदवार घोषित.
Delhi Chunav Congress Candidate list: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को उम्मीदवार बनाया गया, वहीं ओखला से अरीबा खान, जबकि पालम से मांगे राम को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस की तरफ से जारी उम्मीदवारों की इस लिस्ट में मुंडका से धर्म पाल लाकड़ा, किराड़ी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर कर्ण सिंह, पटेल नगर (एससी) सीट से कृष्णा तीरथ, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर, विकासपुरी से जितेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुषमा यादव, पालम से मांगे राम, आरके पुरम से विशेष टोकस, ओखला से अरीबा खान, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, शहादरा से जगत सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा और गोकलपुर (एससी) सीट से ईश्वर बागरी को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इससे पहले तीन अलग-अलग सूचियों में कुल 48 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. कांग्रेस उम्मीदवारों की इस चौथी सूची में हालांकि कुल 16 नाम हैं. इनमें से एक नाम ईश्वर बागरी का है, जिन्हें प्रमोद जयंत के स्थान पर गोकुलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले गोकुलपुर से जयंत का नाम घोषित किया गया था.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. सके नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा.
चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में चुनाव ‘आदर्श आचार संहिता’ लागू हो गई है. इसके तहत सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता और चुनावी रैलियों के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 14, 2025, 20:54 IST