हिसार: हरियाणा के हिसार से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बेटी अपनी बुजुर्ग मां के साथ बेरहमी से मारपीट करती दिख रही है। यह घटना हिसार के आज़ाद नगर की है। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि बेटी अपनी मां को थप्पड़, मुक्के और लातें मार रही है। यहां तक कि वह अपनी मां के कान और टांगों को दांतों से काट भी रही है। मां दर्द से कराह रही है और बेटी से रहम की भीख मांग रही है, लेकिन बेटी पर कोई असर नहीं हो रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और बेटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हिसार पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो में दिख रही बर्बरता वाकई रूह कंपा देने वाली है। मां बेबस होकर बेटी के हाथों मार खा रही है। उसकी चीखें और आंसू देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा। ऐसा लगता है कि बेटी में जरा भी ममता नहीं बची है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बेटी का नाम रीटा है और उसकी शादी राजस्थान के राजगढ़ में हुई है। शादी के कुछ दिन बाद ही वह अपने मायके वापस आ गई और अपनी मां के साथ रहने लगी। रीटा का पति बेरोजगार है और वह अपनी मां के घर पर कब्ज़ा करना चाहती है। इसी लालच में वह अपनी मां के साथ मारपीट करती है। रीटा का एक भाई भी है जिसका नाम अमरदीप सिंह है। अमरदीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि रीटा ने अपनी मां को घर से निकाल दिया है और उसे खाने-पीने को भी नहीं देती। अमरदीप ने बताया कि रीटा ने अपनी मां के कुरुक्षेत्र वाले घर को भी बेच दिया है और सारे पैसे खुद रख लिए हैं। पुलिस ने रीटा के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही रीटा को गिरफ्तार करने की बात कर रही है।