सिद्धार्थनगर में एसपी प्राची सिंह ने सदर सर्किल के थानों की अर्दली रूम और अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने जांच में लापरवाही को बर्दाश्त न करने की बात कही और जांच को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, रात की गश्त बढ़ाने का आदेश भी
.
गैंगस्टर अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए
बैठक में एसपी प्राची सिंह ने बाजार, लोटन, मोहाना, कपिलवस्तु और महिला थाना की समीक्षा की। आगामी धनतेरस, दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए।
एसपी ने पुराने मामलों, जांच और जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। एसपी ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त बढ़ाने, साइबर अपराध रोकने के लिए जागरुकता फैलाने और गुंडा अधिनियम व गैंगस्टर अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।