शहर के अनुग्रह चर्च और बीएसएनएल मुख्य कार्यालय से लगी जमीन के सीमांकन की मांग को लेकर एबीवीपी छात्रों ने प्रदर्शन किया। मामले में एसडीएम शिवलाल शाक्य ने सात दिनों में सीमांकन करने का आश्वसन दिया है।
.
पीजी कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने बताया कि बीएसएनएल कार्यलाय रोड स्थित सर्वे नंबर 303 से 307 तक कि जमीन का एक हिस्सा कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के लिए आरक्षित था। लेकिन कुछ लोगों ने प्रशासन को कोर्ट का आदेश दिखाकर उस जमीन पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि जिस जगह कब्जा से वह सरकारी जमीन है, जिसका सीमांकन किया जाना है। प्रशासन सीमांकन कर दे तो विवाद ही समाप्त हो जाएगा।
प्रशासन ने तार फेंसिंग हटवाया।
तार फेंसिंग हटाया गया
छात्रों के प्रदर्शन के बाद नगर पालिका ने विवादित जगह पर की गई तार फेंसिंग को हटाया। इधर एसडीएम ने एक सप्ताह में सीमांकन कर मामले का निपटारा करने की बात कही है।