Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Home एक-दो नहीं 4 कंपनियां कराएंगी कमाई! तैयार रखेंं पैसे, जानें प्राइसबैंड समेत पूरी डिटेल

एक-दो नहीं 4 कंपनियां कराएंगी कमाई! तैयार रखेंं पैसे, जानें प्राइसबैंड समेत पूरी डिटेल

by
0 comment

आईपीओ मार्केट में हर हफ्ते कई IPO दस्तक दे रहे हैं और इस हफ्ते भी एक-दो नहीं बल्कि चार कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं, जो निवेशकों को कमाई का मौका देंगे. हालांकि, इनमें से कोई भी मेनबोर्ड इश्यू नहीं है, बल्कि चारों एसएमई आईपीओ (SME IPO) हैं. इनमें से तीन 30 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे, तो वहीं एक IPO 3 मई को ओपन होने वाला है. आइए जानतें हैं इन इश्यू के बारे में विस्तार से… 

Storage Tech & Automation IPO

अगले हफ्ते लॉन्च हो जा रहे आईपीओ की लिस्ट (Upcoming IPO List) में पहला नाम स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन आईपीओ का है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अप्रैल को ओपन होगा और इसमें निवेशक 3 मई तक बोली लगा सकेंगे. इस एसएमई आईपीओ का साइज 29.95 करोड़ रुपये है और इसके तहत कंपनी 38,40,000 शेयर जारी करेगी. 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 73-78 रुपये सेट किया गया है. लॉट साइज की बात करें तो ये 1600 शेयरों का है और एक लॉट के लिए निवेशकों को 1,24,800 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. 

Amkay Products Limited IPO

दूसरा एसएमई आईपीओ है एमके प्रोडक्ट्स कंपनी का और ये भी 30 अप्रैल से 3 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 12.61 करोड़ रुपये है और ये एक बुक बिल्ट इश्यू है. कंपनी इक आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 22,92,000 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एमके प्रोडक्ट्स ने 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 1,10,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. 

Sai Swami Metals & Alloys IPO

लिस्ट का तीसरा आईपीओ साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज का है और इसकी ओपनिंग भी 30 अप्रैल को होने जा रही है, निवेशक इसमें भी 3 मई तक पैसे लगा सकेंगे. ये एसएमई आईपीओ 15 करोड़ रुपये का है और इसमें कंपनी 25 लाख शेयरों के लिए बोली मांगेगी. 60 रुपये प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ संभावित लिस्टिंग डेट 8 मई है. इसका लॉट साइज भी 2,000 शेयरों का है, यानी निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी और इसके लिए 1,20,000 रुपये का कम से कम निवेश करना होगा. 

Slone Infosystems IPO

चौथा SME IPO स्लोन इंफोसिस्टम्स कंपनी का है और ये 3 मई को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू में 7 मई तक सब्सक्राइब्ड कर सकेंगे. इस एसएमई कैटेगरी के आईपीओ का साइज 11.06 करोड़ रुपये है और इसके तहत कंपनी 14,00,0000 शेयरों की पेशकश करेगी. इस फिक्स्ड प्राइस इश्यू के लिए प्राइसबैंड 79 रुपये तय किया गया है. इसकी लिस्टिंग NSE SME में होगी और एक लॉट का आकार 1600 शेयरों का है, जिसके हिसाब से निवेशकों को कम से कम 1,26,000 रुपये लगाने होंगे. 

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.