मऊ में ट्रेन में सवार होकर राजस्थान जा रहे दो सगे भाइयों में एक भाई उन्नाव रेलवे स्टेशन से पहले चलती ट्रेन से कूद गया। दूसरा भाई ट्रेन में सवार होकर टूंडला पहुंच गया। वापस लौटने पर उसने अपने भाई की तलाश की और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉ
.
मऊ जिले का रहने वाला मुलायम कुमार यादव अपने भाई राजू के साथ मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर मंगलवार की देर रात जोधपुर राजस्थान जा रहा था। चलती ट्रेन में राजू कोच में सो गया। इसी दौरान मुलायम की मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते उन्नाव रेलवे स्टेशन से पहले आउटर के पास ट्रेन के धीमे होते ही वह कूद गया। उधर भाई जब सुबह उठा तो ट्रेन टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी।
मानसिक स्थिति के इलाज को हैलट भेजा मोबाइल फोन से किसी तरह संपर्क किया। इंटरसिटी एक्सप्रेस से वह वापस फिर उन्नाव लौटा और अपने भाई की तलाश की। ट्रेन से कूदने पर उसे कुछ मामूली चोट भी आई थीं। उसके बाद भाई ने उसके दोनों हाथ बांधे और उसे जिला अस्पताल लेकर आया। डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया। मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते बेहतर उपचार के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। राजू ने बताया कि ट्रेन से कूदते समय गमीनत रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई नहीं तो कोई हादसा भी हो सकता था।
मानसिक रूप से कमजोर युवक के हाथ बांधकर भाई अस्पताल लेकर पहुंचा।